गोपालगंज में होटल संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

गोपालगंज में होटल संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पैसे के लेनदेन में घटना को दिया अंजाम

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही चवर के पास बाइक सवार तीन लोगो ने एक होटल संचालक को गोली मार दी और उसके जख्म पर उंगली लगाकर दर्द का एहसास कराया. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी होटल संचालक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र मधु सरेया गांव निवासी स्व इंदर यादव के बेटा राजेश यादव के रूप में की गई.

दरअसल इस संदर्भ में जख्मी राजेश यादव ने बताया की आठ वर्ष पूर्व शहर के कॉलेज रोड स्थित चिराई घर के पास चौधरी हांडी मीट नाम से एक होटल चला रहे है. होटल नही चलने के कारण उसे बंद करने वाले थे लेकिन मकान मालिक ने बंद करने से मना किया और कर्ज के रूप में 23 लाख रुपया दिया था इसके एवज में एक चेक ले लिया. धीरे धीरे उसका पैसा लौटाता रहा कुल 41लाख 32हजार दो सौ रुपया दे दिया जब भी चेक की मांग करते तब भी वह और पैसे की मांग करता.

जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। इसी बीच 24 तारीख को मेरे दुकान पर कुछ लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद शनिवार की देर रात अपने घर बाइक पर सवार होकर मधु सरेया गांव जा रहा था तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और सटाकर एक गोली बांह पर दाग दिया जिससे जख्मी हो गया.वही आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद जख्मी ने अपने परिजनो को फोन कर बुलाया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वही नगर थाना की पुलिस ने जख्मी के फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संदर्भ में नगर थाना के दरोगा लंकेश पांडा ने बताया की जख्मी का फर्द बयान लिया जा रहा है. तीन लोगो को नामजद किया गया है.24तारीख को दुकान पर हिसाब किताब को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी.गोलीबारी के बाद जख्मी ने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं नगर थाना की पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में नगर थाना के दरोगा लंकेश पांडा ने बताया कि “जख्मी का फर्द बयान लिया जा रहा है. तीन लोगों को नामजद किया गया है. 24 तारीख को दुकान पर हिसाब किताब को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़े

छपरा में ग्रामीणों  ने प्रेमी युगल की कराई शादी

गया में जमीन विवाद में जमकर फायरिंग, सरेआम हथियार लहराते दिखे बदमाश

छपरा में छठियार में भोज खिलाने के लिए बुलाया और मार दिया चाकू 

2025 तक 10 लाख जॉब देगी महागठबंधन सरकार-तेजस्वी यादव

प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण आयोजित 

 भगवानपुर हाट की खबरें :  युवक को चाकू मारकर घायल किया

एस एस हाई स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया

केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास एवं सबका विकास के साथ कर रही काम .. डॉ महाचंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!