मशरक में मकान गिरने स्वर्ण व्यवसायी घायल, पटना पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पुराने मकान के नव निर्माण के दौरान बगल के स्वर्ण व्यवसाई के दुकान में दीवाल तोड़ने के दीवाल छत समेत स्वर्ण व्यवसाई दब गया। जिसे गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मशरक रेलवे जंक्शन के पास स्व गंगा प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राजकुमार प्रसाद के रूप में हुई। घायल की स्टेशन रोड में सोने चांदी और बर्तन की दुकान है।
इलाज के दौरान घायल व्यवसाई की पत्नी ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा जबरदस्ती दुकान खाली करने को लेकर दुकान का दिवाल तोरा जानें लगा जिसमें इनके द्वारा रोकें जाने के दौरान एकाएक दीवाल और एक छत का टुकड़ा इनके उपर गिर पड़ा जिसमें यह दब गए जिन्हें इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वही घायल व्यवसाई को महिला के द्वारा घायलावस्था में थाना पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई गयी मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने महिला को पहले इलाज कराने की व्यवस्था कराते हुए मामलेे में जांच-पड़ताल कर रही है। घायल महिला के द्वारा आधा दर्जन लोगों को आरोपित करने की बात बताई गई।
यह भी पढ़े
ग्राम प्रधान व हल्का सिपाही की मिलीभगत से गरीब महिला की घर की जमीन हथियाने में लगे दबंग
चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में उठाए थे कई कल्याणकारी कदम।
बड़हरिया में उप मुखिया उप सरपंच का चुनाव शुक्रवार से
कैफ एकेडमी सीवान ने मुजफ्फरपुर को 58 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश