आवास सहायक पर पक्का घर वालों को आवास देने का लगा आरोप
श्रीनारद मीडिया, नित्यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के पिरारीडीह पँचायत के आवास सहायक पर वार्ड सदस्यों ने आवास योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है । जो आवास योजना के चयनित लाभुक है उसे हटाकर वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जिनका मकान पहले से पक्का है ।
वही आवास सहायक व पर्यवेक्षक स्थानीय एक व्यक्ति के इशारे पर यह सब कार्य रहें है । इस सम्बन्ध में वार्ड सदस्यों ने जांच की मांग करते हुए डी एम व बीडीओ को आवेदन दिया है।
वार्ड सदस्यों में गुड़िया खातून,चन्देश्वर राय, कामेश्वर महतो,बीडीसी लाली देवी तथा प्रीति सिंह सहित अन्य है।
इस सम्बंध में आवास सहायक राजकुमार से पूछे जाने पर बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है।
यह भी पढ़े
टूटे बांध को बांधने के लिए सैकड़ो किसानों ने की बैठक
पुस्तकालय निर्माण का अलख जगा रहे हैं डुमराव विधायक अजीत कुमार सिंह
आम जनता को राहत – पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई
मशरक की खबरें : भूमी सबधी विवादों के निपटारे के लिए थाना में जनता दरबार आयोजित
आठ माह के अंदर सर्पदंश से मृत भाई बहन के परिजनों से मिले सांसद
पानापुर की खबरें : मछली मारने की विवाद में हुई मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार