रंगों की इस दुनिया में किस तरह कलरफुल करियर बना सकते हैं,आप.

रंगों की इस दुनिया में किस तरह कलरफुल करियर बना सकते हैं,आप.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

टीवी पर शाहरूख खान को एक पेंट कंपनी का ऐड करते हुए आपने जरूर देखा होगा, जिसके बैकग्राउंड में यह जिंगल बजता रहता है-जब घर की रौनक बढ़ानी हो..। इसी तरह ओ मखीजा.., दीवारें बोल उठेंगी.., हर घर कुछ कहता है..जैसे ऐड भी टीवी पर आपने देखे होंगे। इन दिनों तमाम नामी पेंट निर्माता कंपनियों के ऐसे ऐड अक्सर देखने-सुनने को मिल जाते हैं, जिनके प्राइमर, डिस्टेंपर, एनेमल, इमल्शन, वुड कोटिंग जैसे बहुत सारे पेंट उत्पाद बाजारों में उपलब्ध हैं।

मोटर गाड़ियों और कपड़ों से लेकर घर तक हर जगह तरह-तरह के रंगों का इस्तेमाल किये जाने से आजकल ऐसे पेंट्स की भारी मांग है। पेंट इंडस्ट्री के बढ़ते मार्केट को देखते हुए कुछ समय पहले एमएसएमई मंत्रलय द्वारा भी गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेंट’ लॉन्च किया गया था। डिस्टेंपर और इमल्शन में आने वाला यह पेंट इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ नॉन-टॉक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॉशेबल भी है। जिलों में नये उद्यमियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए इस पेंट को बनाने की बकायदा ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

जाहिर है इस फील्ड में नौकरी के साथ-साथ युवाओं के लिए विभिन्न रूपों में कारोबार की भी तमाम संभावनाएं मौजूद हैं। चमकदार संभावनाएं: दिन-प्रतिदिन पेंट के बढ़ते कारोबार को देखते हुए वर्तमान समय में पेंट इंडस्ट्री में युवाओं के लिए कई गुना करियर संभावनाएं बढ़ गयी हैं। महानगरों सहित छोटे-बड़े शहरों में रहने के लिए अधिक से अधिक फ्लैट्स और भवनों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है, उसे देखते हुए आने वाले समय में पेंट उत्पादों की खपत और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट उद्योग में तेजी आने से भी पेंट उद्योग के तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। पेंट टेक्नोलॉजी से जुड़े समुचित कोर्स के बाद आप देश में ही नहीं, विदेश की पेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, ऑटो इंडस्ट्री, फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों या इससे संबद्ध इंडस्ट्रीज (जैसे पिगमेंट मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि) में जॉब कर सकते हैं। पेंट कंपनियों के प्रोडक्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग के अलावा रिसर्च, टेक्नोलॉजी, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, सेल्स जैसे अनेक विभागों में आकर्षक करियर बनाया जा सकता है। पेंट टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री आदि में भी कार्य कर सकते हैं। जॉब के अलावा आप अपना खुद का पेंट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

कोर्स एवं शैक्षिक योग्यताएं: पेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए पेंट टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा जैसे कोर्स कराये जा रहे हैं। अंडरग्रेजुएट लेवल पर बीएससी इन पेंट टेक्नोलॉजी, बीटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी, बीटेक इन पेंट ऐंड आयल टेक्नोलॉजी या बीटेक/बीएससी इन केमिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स साइंस स्ट्रीम से 12वीं के बाद किए जा सकते हैं। युवा केमिस्ट्री में एमएससी करके भी इस फील्ड में केमिस्ट, रिसर्चर या एनालिस्ट जैसे पदों पर करियर बना सकते हैं।

प्रमुख संस्थान

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

https://www.ictmumbai.edu.in/

यूआइसीटी, मुंबई

http://www.nmu.ac.in/

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी

http://www.hnbgu.ac.in/

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली

http://jamiahamdard.edu/

ट्रेनिंग लेकर कारोबार में बढ़ाएं कदम: एमएसएमई मंत्रलय द्वारा घरों की रंगाई-पुताई के लिए शुरू किये गये आर्गेनिक वैदिक पेंट की मांग काफी देखी जा रही है। फैक्ट्री खोलने की योजना के तहत सरकार की ओर से इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ताकि लोग गोबर से बनने वाले इस प्राकृतिक पेंट की ट्रेनिंग लेकर अपने क्षेत्रों में गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री खोल सकें। गोबर से पेंट बनाने के लिए सरकार पांच से सात दिनों की ट्रेनिंग दे रही है। युवा गांवों, कस्बों में इस तरह की फैक्ट्री खोलकर रोजगार की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी एमएसएमई मंत्रलय की वेबसाइट द्वारा हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!