सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड के सर्कस ग्राउंड के पास एक कारोबारी के कर्मचारी से 6 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। वाइट रंग की अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या में नकाबपोश उच्चको ने दिनदहाड़े छह लाख रुपये की छिनतई कर ली। इसके बाद फुल स्पीड में मौका ए वारदात से फरार हो गए। घटना के बाद कर्मचारी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को हुई।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित कर्मचारी की पहचान राहुल कुमार है। जो शहर के आंदर रोड स्थित गल्ला व्यवसायी विष्णु साह के यहां कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। पीड़ित राहुल ने बताया कि वह सीवान शहर के आईडीबीआई बैंक से रुपयों की निकासी कर अपने स्कूटी में रख लिया था। उसके बाद शहर के जैन स्वीट से मिठाई खरीदा और मिठाई लेकर पाल नगर में गल्ला व्यवसायी विष्णु साह के घर मिठाई देने चला गया था। वजह से ही अपने स्कूटी के समीप पहुंचे और डिग्गी से बैग निकालने की कोशिश करने लगे इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपाची बाइक सवार दो उच्चको ने रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से भाग निकले।
बैंक से ही पीछा कर रहे थे उचक्के
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राहुल बैंक से रुपये निकाल कर जैसे ही निकला वैसे ही उचक्के उसके पीछे पड़ गए थे। बैंक से निकलते युवक के भरा बैग लेकर उच्चको ने अनुमान लगा लिया था। कि व्यापारी के पास बैग के अंदर अच्छी खासी रकम भरी पड़ी है। उसके बाद जैसे ही उच्चको को मौका मिला रुपए से भरा बैग लेकर फुल स्पीड में तरवारा मोड़ की तरफ फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही नगर थाने के पुलिस
शहर में दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी के कर्मचारी राहुल से छिनतई की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने वास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गई है।
- खबरें और भी हैं…
- थानेदार ने कराया मसाज,एसपी ने किया सस्पेंड,क्यों?
- क्या बिहार में इफ्तार के बहाने पक रही है सियासी खिचड़ी?
- राम ही नहीं रामदेव को भी चौदह साल बनवास रहना पड़ा
- राजन जी महाराज एक प्रमुख राम कथा वाचक हैं।
- रातों रात अमीर होने की चाहत ने ली 12 महिलाओं की जान,कैसे?