कैसे हुआ लद्दाख में सड़क हादसा? जिसमें सात जवान हुए काल कवलित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लद्दाख के टुकटुक सेक्टर में शुक्रवार को जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। उसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर जगह पर हुई। अधिकारियों ने कहा कि वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। 26 सैनिक परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब-सेक्टर हनीफ में अग्रिम स्थान की ओर जा रहे थे।
घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा
एक अधिकारी ने कहा कि अब तक सात लोगों को शहीद घोषित किया जा चुका है। अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। अधिकारियों ने कहा कि वाहन सड़क से लगभग 50 से 60 फीट की गहराई तक श्योक नदी में गिर गया।
19 घायलों का हरियाणा के पंचकुला में हो रहा इलाज
अधिकारी ने कहा कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से उप सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। थोइस से 25 किमी दूर सुबह करीब नौ बजे वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। सभी घायलों को शुरू में परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया। घंटों बाद सभी 19 घायल कर्मियों को हरियाणा के पंचकुला जिले के चंडीमंदिर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
करीब 26 सैनिकों को लेकर जा रहा था वाहन
सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में जा गिरा। करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है। अन्य को गंभीर चोटें भी आई हैं। घायलों की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मैं लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
- यह भी पढ़े……
- जेपी विवि में छात्रों की एंट्री पर रोक कुलपति महोदय की छात्रों के साथ दमनकारी नीति: अमित नयन
- नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 3 लड़कों ने उसके ही फ्लैट में दिया वारदात को अंजाम; 2 गिरफ्तार
- गोपालगंज मौनिया चौक के हनुमान मंदिर में चोरों ने मचाया उत्पात , मूर्ति गिरा, शिखर, त्रिशूल व गेट तोड़ा
- स्वास्थ्य विभाग बाढ़ व जलजमाव से जनित रोगों की रोकथाम के लिए कृतसंकल्पित