ड्रग्‍स के मामले में 2019 से अब तक कितने हुए गिरफ्तार, कितना माल हुआ जब्‍त?

ड्रग्‍स के मामले में 2019 से अब तक कितने हुए गिरफ्तार, कितना माल हुआ जब्‍त?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई लंबे समय से नशीले पदार्थों की गिरफ्त में है। यहां पर बड़े पैमाने पर तस्‍करी के जरिए देश के दूसरे हिस्‍सों से और विदेशों से ड्रग्‍स की सप्‍लाई होती है। इसमें एक बड़ा डी कंपनी का भी है। बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी समय तक मुंबई में ड्रग्‍स का मुद्दा छाया रहा था। अब एक क्रूज पर हुई रेव पार्टी ने इस जिन्‍न को फिर से बोतल से बाहर निकाल दिया है। इसमें जिन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उसके कुछ हाईप्रोफाइल भी हैं।

बहरहाल, अकेले मुंबई की ही बात करें तो यहां पर ड्रग्‍स का कारोबार करोड़ों रुपये का है। एंटी नारकोटिक्‍स सेल के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में नवी मुंबई में ही करीब 3 करोड़ की ड्रग्‍स बरामद की गई थी। इस दौरान 249 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान इसके 153 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं यदि वर्ष 2020 की बात करें तो इस दौरान इसमें एक बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट की वजह दुनियाभर में फैली जानलेवा कोरोना महामारी थी।

एएनआई से बात करते हुए एनसीबी चीफ एसएन प्रधान ने कहा है कि पिछले वर्ष करीब 300 से अधिक छापेमारी हुई थी। फिलहाल इससे जुड़े विदेशी नागरिकों और बालीवुड और अमीर लोगों के कनेक्‍शन को लेकर जांच चल रही है।

महामारी की वजह से देश और विदेशों में जो लाकडाउन लगा उसकी वजह से ड्रग्‍स की तस्‍करी या यूं कहें कि इसकी सप्‍लाई में एक बड़ी गिरावट देखी गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान हुई गिरावट करीब 60 फीसद तक थी। वर्ष 2020 में 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे करीब 93 लाख रुपये की ड्रग्‍स बरामद की गई थी।

एएनसी की मानें तो महामारी और लाकडाउन की वजह से स्‍कूल, कालेज पब और बार के खोलने, पार्टियों के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगी थी। इसलिए भी इसकी सप्‍लाई और मांग में कमी आई थी। एंटी नारकोटिक्‍स सेल के इस वर्ष के जनवरी से जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 6.38 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स विदेशी लोगों से जब्‍त की गई है। इसमें एमडी (मेफड्रान या म्‍याऊ म्‍याऊ या एमकेट) और कोकीन शामिल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!