सारण में जहरीले शराब ने कितने परिवार को दिया उजार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जहरीले शराब से मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है ! गुरुवार को दोपहर तक 7 लोगों की एक एक कर मौत हो गयी ! जबकि दर्जनों लोगों को गंभीर हालत में मशरक पीएचसी से सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया ! जिस कारण मशरक सीएचसी में अफरातफरी का माहौल बना रहा ! हर आधे घंटे पर अलग अलग गाँव से जहरीले शराब के सेवन करने वाले लोग अस्पताल पहुँच रहे थे !
मशरक तख्त गाँव में 5 लोगों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ! मरने वाले सभी मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करते थे ! घटना के बाद माहौल ऐसा है जैसे परिवार पर बज्रपात हो गया हो ! एक ही जगह तीन पट्टीदार के घर का कमाऊ सदस्य की मौत से परिजन सदमे में है ! एक एक कर तीनों का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुचते रहे !
हरेन्द्र राम की मौत से बेटी रूमा की शादी तो बेटी सुनीता,संगीता और पुत्र अनुप कुमार की परवरिश पर ग्रहण लग गया ! यही स्थित मृतक चन्द्रमा राम और भरत राम के परिवार की है ! उधर गोपालबाड़ी गाँव में जहरीले शराब की सेवन से मरने वाले जय प्रकाश के परिवार सदमे में है ! पत्नी चिंता देवी का रो रो कर बुरा हाल है ! जबान बेटी पम्मी कुमारी की शादी करनी थी !
पत्नी रो रो कर एक ही बात कह रही थी कि जहरीले शराब ने घर उजार दिया अब किसके सहारे दो जवान बेटियों पम्मी, लक्की की शादी होगी ! ऐसे ही दर्जनों मृतक के परिजनों की स्थिति है ! किसी को बच्चों की परवरिश तो किसी को बेटी की शादी की चिंता है !
: बहरौली गांव के मृतकों की
(01) चंदेश्वर साह – भीखार साह
(02) शैलेंद्र राय – दिना नाथ राय
(03) जगलाल साह – भरत साह
(04) अनिल ठाकुर – परमा ठाकुर
(05) सीताराम राय – सिपाही राय
(06) अजय गिरी – सूरज गिरी
(07) एक्रामुल हक (टीमन) –
(08) मकसूद अंसारी
(09) दूधनाथ तिवारी – महावीर तिवारी
(10) कमलेश साह – मथुरा साह
(11) चमचम साह- मथुरा साह
(12) ब्रजेश कुमार राय – नगीना राय
अन्य मृतकों में
जय प्रकाश 50 वर्ष पिता शशि भूषण सिंह, गोपालबाड़ी
भरत राम 30 पिता स्व मोहर राम मशरक तख्त,
प्रेम तिवारी 55 पिता सिताराम तिवारी शास्त्री टोला,
विश्वकर्मा पटेल 45 पिता जटा साह,
टेनी मियां 45 पिता हदिस मियां,
भाजपा शिष्टमंडल मिला
पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक भाजपा नेता पीडि़त परिवारों से मिलकर शराबबंदी को फेल बताया तथा सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का मांग किया।
पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं को घेरा
मशरक सीएचसी पहुंचे जाप पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भाजपाई को विधवा विलाप पार्टी से संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूढी के एम्बुलेंस में शराब मिलने के बाद भी पार्टी के तरफ़ से कोई कारवाई नही हुई ! पुलिस की मिली भगत से बेची गई जहरीले शराब से तीन दर्जन जिंदगी चली गयी ! इसमें उन गरीब परिवारों का क्या दोष है जिनके घर के कमाऊ सदस्य चले गए ! मुआवजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन सभी गरीब परिवार को अपने निजी कोष से मदद करेगे ! उन्होंने कहा कि सत्ता धारी ही इस खेल में शामिल हैं ! और गरीब की जिंदगी से खेल रहे हैं !
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान में कोचिंग संचालक के सिर में मारी गोली
रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा, ऋषभ राज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
शराब कांड में पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे लोग, अगस्त में भी गयी थी 23 लोगों की जान