राम मंदिर को लेकर गलत जानकारी देने से बचें,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कई तरह की गलत जानकारी विभिन्न साइटों और सोशल मिडिया प्लैटफॉर्म पर चल रही हैं। इसको लेकर अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने मीडिया आउटलेट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी, हेरफेर की गई सामग्री प्रकाशित करने से सचेत किया है।
मंत्रालय ने दी ये सलाह
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा ये सलाह दी गई है। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि हाल ही में यह देखने को मिला है कि कुछ असत्यापित, उत्तेजक और भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। ये संदेश सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।
अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।
टीवी चैनलों को संदेश
एडवाइजरी में समाचार पत्रों, निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर समाचार प्रकाशकों से ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने से परहेज करने को कहा गया है जो झूठी या हेरफेर की जा सकती है।एडवाइजरी में कहा गया है, हम इन सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को सलाह देते हैं कि वे ऊपर बताई गई जानकारी को प्रदर्शित या प्रकाशित न करें।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। अब हर किसी को प्रभु श्रीराम का इंतजार है। 16 जनवरी को विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है और रामलला की मूर्ति भी गर्भगृह में रख दी गई है। 21 जनवरी तक हर दिन अलग-अलग विधि विधान से अनुष्ठान होंगे और 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
नई मूर्ति के साथ गर्भगृह में पुरानी मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिल रही है। ऐसे में राम भक्तों के मन में प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर को लेकर कई तरह के सवाल है कि आखिर 22 जनवरी को ही प्राण प्रतिष्ठा क्यों हो रही है, पूरी प्रक्रिया क्या होगी आदि।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। 16 जनवरी से 21 जनवरी तक अलग-अलग विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ यह समाप्त हो जाएगा।
- यह भी पढ़े………………
- बिहार से परिवारवाद खत्म करने के लिए प्रशांत किशोर की शानदार रणनीति
- राकेश टिकैत बिहार में करेंगे किसान जन आक्रोश सभा, नीतीश सरकार की बढ़ेगी टेंशन
- उचकागांव पुलिस ने 909.72 लीटर शराब बरामद की, एक गिरफ्तार