यूट्यूब वीडियो गैलरी में कैसे करें डाउनलोड, जानें प्रोसेस | How to Download Youtube Videos

youtube

हम सभी अक्सर यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं। उनमे से कुछ वीडियो हमे पसंद आते हैं तो हम उन्हे डाउनलोड करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में रखना चाहते हैं। लेकिन यूट्यूब एक्सटर्नल डाउनलोडिंग को सपोर्ट नहीं करता है जिस कारण यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हालांकि लैपटॉप में IDM जैसे Downloader की मदद से वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन मोबाइल में ये सॉफ्टवेयर वर्क नहीं करता है जिस कारण मोबाइल में वीडियो डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है।

लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसे वेबसाइट का एड्रेस जहाँ से आप जब चाहे और जितना चाहे उतना यूट्युब के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी मोबाइल और लैपटॉप दोनो में।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका (Process of Downloading Video from Youtube)-


* सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है और सर्च बार में टाइप करना है https://ytvideosavers.com/  (इस लिंक पर टच करें ) और Enter कर देना है।

 

यूट्यूब


* अब आपके सामने एक वेबसाइट खुलेगी जिसके सर्च बार में आपको उन वीडियो के नाम टाइप करने हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर Enter दबा दें।

यूट्यूब


* अब आपके सामने वो वीडियो दिख रहे होंगे जो आपने सर्च किए हैं। अब उनमे से अपने पसंद के वीडियो को Touch/Click करिए।

यूट्यूब


इसे भी पढें: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां,क्यों ?


* वीडियो पेज खुलते हीं आपके सामने Download MP4 का बटन दिखेगा। आपको उसे टच/क्लिक करना है।

Download Avatar the way of water


* टच करते हीं एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Download 360P/Now बटन पर टच/क्लिक करना होगा।

Download Avatar the way of water


  • ऐसा करते हीं वो वीडियो डाउनलोड होकर आपके मोबाइल या लैपटॉप में सेव हो जाएगा।

यूट्यूब


आपको यह जानकारी कैसी लगी। इस बारे में कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Source: Sachchi Khabar

Leave a Reply

error: Content is protected !!