आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विवाह के कुछ महीनों तक तो पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बड़ा ही रोमेंटिक किस्म का रहता है। खासतौर से इस दौरान पतियों का बड़ा ही अनोखा अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन शादी को कुछ साल बीते नहीं कि पतियों का वो रोमानी अंदाज पूरी तरह से बदल जाता है। अधिकतर महिलाओं की यही शिकायत रहती है कि उनके पति अब पहले की तरह बिल्कुल भी रोमेंटिक नहीं रहे और उनका रिश्ता बड़ा ही उबाऊ किस्म का हो गया है।
उन्हें लगने लगता है कि कहीं उनके पति का उनसे मन तो नहीं उठ गया। जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि कई बार जीवन में जिम्मेदारियों के बढ़ने से कई और तरह के कामों का तनाव और व्यस्तता भी बढ़ती है, जिसकी वजह से वो रोमांटिक अंदाज कहीं गुम सा हो जाता है। अच्छी बात यह है कि अपनी डेली लाइफ में थोड़ी सी स्पेशल चीजें कर के आप अपने पति को दोबारा से रोमांटिक बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।
सुबह की किस का दिन भर रहेगा असर
अगर आप चाहती हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में रोमांस बना रहे, तो इसकी पहल आप सुबह की रोमेंटिक शुरुआत के साथ कर सकती हैं। सुबह की ऐसी शुरुआत आपके पूरे दिन को खास बना सकती है। इसके लिए बस सुबह अपने पति को एक प्यारी सी किस या वॉर्म हग दे कर अपने दिन की शुरुआत कर सकती हैं। यकीन मानिए आपका ये छोटा सा कदम आपके हसबैंड को पूरे दिन आपसे मिलने के लिए बेताब बनाएं रखेगा।
बनाएं उनका मनपसंद खाना
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी ना कि ‘आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है’ ; ये कहावत कहीं न कहीं सच भी है। अगर हसबैंड के दिल पर राज करना है, और उन्हें स्पेशल फील कराना है, तो उनके लिए उनकी मनपसंद डिश बनाना एक बेस्ट ऑप्शन है। बिना कहे सरप्राइज के तौर पर अपने पति को उनका मनपसंद खाना बना कर खिलाएं, उनके अंदर दबा हुआ रोमांस अपने आप बाहर निकलेगा।
थकान होने पर दें मसाज
पति को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें मसाज देना बेस्ट ऑप्शन है। रात में जब पति ऑफिस से थके हारे घर आएं तब आप उन्हें अपने नर्म और मुलायम हाथों से मसाज दें। आपके हाथों की गर्माहट का खुमार उनके दिल पर भी असर करेगा और इसी सिचुएशन में उन्हें रोमांटिक होने से कोई नहीं रोक सकता है।
दें प्यार सा सरप्राइज
पति के अंदर के रोमांस को जगाने के लिए आप उन्हें प्यारा सा सरप्राइज़ भी दे सकती हैं। अगर आपके हस्बैंड कई दिनों से कुछ चीज लेना चाह रहे हैं लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं ले पा रहे हैं, तो आप सरप्राइज़ के रूप में उन्हें वो चीज गिफ्ट कर सकती हैं। यकीन मानिए लड़कों को भी लड़कियों की तरह सरप्राइज पसंद आते हैं। खासतौर से जब उन्हें अपने पार्टनर से कोई खास सरप्राइज मिलता है, तो उन पर वो अपना पूरा प्यार लुटा देते हैं।
रोमांटिक डेट करें प्लान
शादी के बाद रोमांस खो जाने की एक वजह ये भी होती है कि पति-पत्नी दोनों ही अपनी गृहस्थी में बिजी हो जाते हैं। रोमांस को जिंदा रखने के लिए समय-समय पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह एक दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी है। अगर आप बाहर जाकर रोमांटिक डेट प्लान नहीं कर पा रही हैं तो घर के बेडरूम में ही इसके लिए सेटअप तैयार कर सकती हैं। बेड पर पति की पसंद की बेडशीट बिछाएं। खुशबूदार रूम फ्रेशनर और रोमांटिक म्यूज़िक से बेडरूम में रोमेंटिक माहौल बनाएं। पति की फेवरेट ड्रेस पहनकर उनके सामने आएं। इन सभी तरीकों से आप अपने बोरिंग पति को भी रोमेंटिक बना सकती हैं।