मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण

मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव अवस्थित एचपी गैस ग्रामीण वितरक के द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को बंगरा गांव अवस्थित जे एन पब्लिक स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े पर‌ स्कूली छात्रों के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक ललन कुमार मौजूद रहें और छात्र छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़े का महत्व बताया वही एजेंसी में पौधरोपण अभियान चलाया गया और विधालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। वही मौके पर विक्रय प्रतिनिधी सिवान पवन कुमार, संजीत कुमार सिंह, रूस्तम अली, शिवजी प्रसाद समेत छपरा , सिवान, गोपालगंज के सभी एच पी गैस विक्रेता मौजूद रहें। मौके पर सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि एचपी गैस के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है जिसमें स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, पौधारोपण और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मौके पर उप महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर ललन कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सभी एचपी गैस विक्रेता के यहां स्वच्छता को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता, पौधारोपण, गैस उपभोक्ताओं को पौधा वितरण समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। वही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है।

पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राण दायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें :   बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत 

आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी

भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!