भगवानपुर का रितिक रौशन उतर रेलवे के लिए रणजी क्रिकेट खेलेगा, क्षेत्र में जश्न का माहौल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
होनहार बिरवान के हो त चिकने पात की कहावत को अपने जीवन में उतार कर हकीकत कर दिखाया है प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव के सुनील कुमार ठाकुर का बड़ा पुत्र रितिक रौशन कुमार ने।बचपन से क्रिकेट खेलने के जुनून ने अब हकीकत में तब्दील हो गया है।पेशे से नाइ की दुकान चलाने वाले पिता के पुत्र ने उत्तर रेलवे क्रिकेट संघ में राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलने के लिए अंडर-19 के लिए चयनित हुआ है।इसके चयन की खबर मिलते ही गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल हो गया है तथा इनके घर पर पहुँचकर बधाई देने वालो का तांता लग गया है।
ज्ञात हो कि रितिक रौशन कुमार को बचपन से क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए इनके पिता ने क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद के एजाज क्रीमेंट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए 07 वर्ष के उम्र होने पर ही भेज दिया था।जिसके बाद लगातार मेहनत करने के बाद एक दिसम्बर को उतर रेलवे क्रिकेट संघ से रणजी क्रिकेट के लिए चयन हुआ है। रितिक के दादा राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रितिक का बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था।जिसको देखते हुए परिवार ने क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।जिसका परिणाम स्वरूप रणजी किक्रेट में उसका चयन हुआ है। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना नी है ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च
पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर,भेजा जेल
पूर्व लोक अभियोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का निधन, कवलपुरा गांव में शोक की लहर
भेल्दी में गैस रिसाव से घर में लगी आग से आधा दर्जन घर स्वाहा