ऐप पर पढ़ें
लंबे इंतजार के बाद HTC ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन HTC Wildfire E3 Lite को लॉन्च किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में लॉन्च किया है। ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन वाले इस फोन की एंट्री अभी अफ्रीकी देशों में हुई है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी देशों में भी यह जल्द लॉन्च होगा। फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं HTC के इस नए हैंडसेट में क्या कुछ है खास।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.61 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc SC9863 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
गजब! सैमसंग का नया 5G फोन हुआ सस्ता, 28 हजार रुपये बचाने का मौका
ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।