शहीद विश्वास के शहादत दिवस पर स्मारक पर दीप जला सांसद ने किया माल्यार्पण
सेना के कारण ही देश सुरक्षित …. सांसद
सेना हमारे आन बान शान के प्रतीक है …. एस डी ओ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नौवा टोला ग्राम में शनिवार को गांव के शहीद विश्वास का 7 वां शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । उनके स्मारक स्थल पर सैकड़ों लोग उपस्थित हो उनके तस्वीर एवं स्मारक पर श्रद्धांजलि
अर्पित किया ।
महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपस्थित थे । इस अवसर पर सांसद
ने स्मारक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा दीप जला शहीद विश्वास अमर रहे का नारा भी लगाया । सांसद ने शहीद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया । शहीद विश्वास कुमार की पत्नी सीमा देवी पुत्र वासु तथा पुत्री जया को विभाग द्वारा प्रदत्त आपरेशन कैज्यूलिटी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर सांसद ने
कहा कि शहीद विश्वास कुमार सहित अन्य शहीद जवानों का बलिदान रंग दिखाना शुरू हो गया
है । उन्होंने कहा कि शहीद विश्वास का बलिदान का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर में तिरंगा
लहरा रहा है । देश की सुरक्षा तथा सेना को सशक्त बनाने के लिए सरकार काफी काम कर रही है । सांसद ने कहा कि आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान आज विश्व में कंगाल बना खड़ा है । पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है ।
उन्होंने कहा आज पूरा राष्ट्र सेना के कारण सुरक्षित हैं । नरेंद्र मोदी
की सरकार भी सेना के एक एक जवानों के साथ मजबूती से खड़ी है । सांसद ने ग्रामीणों से उनकी समस्या पूछा एवं है समस्या का निदान जल्द करने का आश्वासन दिया । सांसद ने शहीद के छोटे भाई बिटू कुमार कुमार से परिवार का कुशल क्षेम जाना । एस डी ओ महराजगंज संजय कुमार ने कहा कि सेना देश के आन बान शान के प्रतीक है । उन्होंने शहीद विश्वास के वेवा से मिलकर सांत्वना दी ।
ज्ञात हो कि सात वर्ष पूर्व बी एस एफ का जवान विश्वास कुमार ने देश के दुश्मनों के साथ भारत माता के रक्षा के लिए इसी दिन त्रिपुरा के अंबासा में अपनी शहादत दी थी ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज संजय कुमार एन डी आर एफ के डिपुटी कमांडेंट कुमार बालचंद्र , सिपाही शम्भु कुमार सिंह , जय प्रकाश सिंह तथा रमेश चन्द्रा के आलावा , जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय , नंद किशोर सिंह , ओवर सियर सिंह , बिट्टू कुमार , गौरव कुमार , शशि भूषण सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सात माह में 7000 कार्यक्रम हुए- संस्कृति मंत्रालय.
भगवानपुर में नौवे चरण में प्रथम दिन 154 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
सिविल सेवा अभ्यर्थियों को पसंद के कैडर चुनने का अधिकार नहीं-सुप्रीम कोर्ट.
स्व अक्षयवर दीक्षित स्मृति ग्रंथ का विमोचन आज, भोजपुरी महाकुंभ में जुटेंगे भोजपुरी के पुरोधा