ऐप पर पढ़ें
फोल्डेबल फोन सेगमेंट में बैक टू बैक नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। अब हुवावे ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल, Huawei Mate X3 को यूरोप में लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ फोन ने फाइनली वैश्विक बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन को मार्च 2023 में चीन में लॉन्च किया था। फोन में क्या है खास और कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
फोन में 7.85 इंच की प्राइमरी स्क्रीन
फोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। Mate X3 ब्रांड की फोल्डेबल फोन सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है और इसका मुकाबला सीधे तौर पर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 से है। डिवाइस एक लंबी 7.85 इंच की प्राइमरी स्क्रीन है, जिसमें 6.4 इंच कवर डिस्प्ले के साथ OLED पैनल और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है।
टेक्नो लाया 4 खूबसूरत स्मार्टफोन, डिजाइन सबसे यूनिक; कैमरा और बैटरी भी दमदार
कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Huawei Mate X3 में 4800 एमएएच बैटरी है, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर है।
फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी
फोन के अन्य खास फीचर्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, पेरिस्कोप जूम लेंस पर ओआईएस सपोर्ट, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर और ब्लूटूथ 5.2 शामिल है। फोन का वजन सिर्फ 239 ग्राम है। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 11.08 एमएम और अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 5.3 एमएम हो जाती है।
भारत आ रहा 10 हजार से कम का धांसू फोन, फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा; देखें लॉन्च डेट
कीमत और उपलब्धता
डिवाइस को चीन में करीब डेढ लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल यह 8GB+256GB मॉडल के लिए 1,199 यूरो (करीब 1 लाख रुपये) और 12GB+512GB मॉडल के लिए 1,399 यूरो (1.25 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है।