ऐप पर पढ़ें
मार्केट में एक नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Huawei Nova Y91 है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें कंपनी 6.95 इंच का जबर्दस्त और बड़ा डिस्प्ले दे रही है। फोन का प्रोसेसर भी काफी पावरफुल है। इसमें दी गई बैटरी 7000mAh की है। हुवावे का यह फोन स्टारी ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं हुवावे के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 2376×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 270Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
2 घंटे की स्पेशल सेल में खरीदें Realme का नया फोन, मिलेगा बंपर डिस्काउंट
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो हुवावे का यह फोन EMU 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 214 ग्राम के वजन वाले इस फोन में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं।
(Photo: turkey postsen)