गंगा बाबा समाधिस्थल पर विशाल भंडारा एवं भव्य ,जागरण कार्यक्रम आज
दूरदराज से पहुंच रहे हैं साधु-संत और भक्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं स्थित सिद्ध संत गंगा बाबा के समाधिस्थल पर प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर गंगा महोत्सव किया जाता है। इस महोत्सव मे विशाल भंडारे एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर इस बार भी गंगा बाबा पूजा सेवा समिति द्वारा खास तैयारियां की गई हैं।आयोजन समिति के अनुसार आज गंगा बाबा समाधि स्थली, भलुआं में विशाल भंडारा के पूर्व गंगा बाबा की विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी और उसके बाद प्रसाद वितरण का दौर शुरू होगा। आयोजन के संबंध में पूजा सेवा समिति सदस्यों की ओर से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी महाप्रसाद के रूप में लिट्टी- चोखा एवं खिचड़ी श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा।
विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ होना है।इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दूरदराज क्षेत्रों से चलकर संतों का आगमन हुआ है। इनके रहने और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। ज्ञात हो कि गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर दशकों से कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। मंगलवार की रात में सुप्रसिद्ध लोकगायक गोलू राजा और गायिका पूनम शर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी।
गंगा बाबा पूजा सेवा समिति सदस्य इस विशाल भंडारे एवं कार्यक्रम को लेकर दो माह पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं। तमाम तैयारियां तीन दिनों पूर्व ही पूरी कर ली जाती है क्योंकि 27 दिसंबर को भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का आगमन बाबा के चरणों में अरदास के लिए होता है।देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ भाड़ बनी रहती है इसी के साथ पूरी रात जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी श्रद्धालु उठाते हैं।
तैयारियों में जीतेंद्र सिंह चुन्नू, मधुप मिश्र, जयकिशोर सिंह,नरेंद्र सिंह, रामबदन सिंह, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, अमित सिंह, अभिषेक सिंह,विश्वास सिंह,राममनोहर सिंह, मनोज सिंह, धनंजय मिश्र, अजय सिंह,राजेश पांडेय, रुपेश द्विवेदी, हरेराम सिंह सहित अन्य श्रद्धालु जुटे हैं।
यह भी पढ़े
भारत को अपनी ताकत और क्यों बढ़ाने की जरूरत है ?
नाक बंद करके, आंख बंद करके, कुछ नहीं बदलेगा,कैसे?
आखिर क्यों होता है ईंट भट्ठों में ब्लास्ट?