चक्रपान बाबा मंदिर परिसर में हुआ विशाल भंडारा.हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
जिप सदस्य,राजद नेता सहित अन्य ने फीता काटकर किया दुगोला प्रोग्राम का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर चकिया स्थित चक्रपान बाबा के मंदिर परिसर में श्री चक्रपान बाबा पूजा समिति की ओर से लगातार 12 वर्षो से आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में गुरुवार की शाम को भगवान श्रीकृष्ण का शुभ छठियार मनाया गया.छठियार विशाल भंडारा कर मनाया गया.जिसमें करीब आधा दर्जन गांवों के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन देर रात तक चलते रहा।
छठियार के दिन की शाम शानदार दुगोला प्रोग्राम का दर्शकों ने लुत्फ उठाया।
सीवान के बबलू यादव व सारण के संदीप लाल सागर के बीच दुगोला कार्यक्रम का स्थानीय जिलापरिषद सदस्य मनोज कुमार बैठा,राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव,राजद जिलाउपाध्यक्ष नागेंद्र मांझी,गभीरार बीडीसी प्रतिनिधि अनिल यादव,रघुनाथपुर सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव,अरुण यादव व बाबुधन यादव ने संयुक्त रूप से मंच पर बंधे फीते को काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दरम्यान मंच का संचालन रघुनाथपुर बीडीसी धर्मेंद्र चौरसिया ने किया।
देर रात तक हजारों महिला व पुरुष श्रीचक्रपान बाबा के मंदिर परिसर में बैठकर दुगोला प्रोग्राम का भरपूर आनंद उठाया।
- यह भी पढ़े…….
- घायल बिजली मिस्त्री को इलाज हेतु आर्थिक मदद किया गोपिपतियांव पंचायत के पूर्व मुखिया मनोरंजन साह ने
- लंबित मामलों को बताया बड़ी चुनौती–एन.वी. रमणा
- पुख्ता जानकारी मिलने पर ही की जाती है छापेमारी–सीबीडीटी अध्यक्ष