नामांकन के पहले दिन ही उमड़ी भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया।343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के पहले दिन सैकड़ो उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमें मुखिया के लिए 13 ,सरपंच के लिए 8 ,बीडीसी के लिए 20 के अलावे वार्ड सदस्य एवं पंच के सैकड़ो उम्मीदवार शामिल है। नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद पंच एवं वार्ड सदस्य के
नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थी जमे थे।मुखिया पद के लिए बेलौर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अंशु देवी , चंद्रावती देवी एवं अर्जुन साह ,सतजोड़ा से विद्यार्थी देवी ,चकिया से ओमप्रकाश कुमार चौरसिया ,धेनुकी से देवान्ति देवी ,चिंता देवी ,किरण देवी और रेणु देवी ,बसहिया पंचायत से अजीत कुमार सिंह एवं राजेन्द्र सिंह ,भोरहां से कांति देवी और कोंध पंचायत से अंजू देवी ने नामांकन किया।सरपंच पद के लिए बेलौर से देवकुमार
महतो ,सतजोड़ा से कलावती देवी ,चकिया से चंदेश्वर ठाकुर , टोटहा जगतपुर से ममता कुमारी ,प्रमिता देवी और सुशीला देवी तथा बसहिया से महेश्वर सिंह ने नामांकन किया।वही बीडीसी के लिए बेलौर से सीमा देवी ,चकिया भाग एक से पुष्पा देवी ,टोटहा जगतपुर भाग दो से उषा देवी ,अवधेश सिंह ,हरेंद्र प्रसाद सिंह , धेनुकी भाग एक से गजेंद्र कुमार ,राधिका देवी ,महम्मद अली ,सुभाषणी कुमारी ,रसौली भाग एक से अभिषेक कुमार सिंह एवं अनीश कुमार ,भाग दो से राकेश कुमार राम ,किशोरी रावत ,बकवा से हजारी मियां ,विनोद कुमार गुप्ता ,विनोद साह ,महम्मदपुर से प्रतिमा देवी ,भोरहां से तेतरी देवी ,संजू देवी और कमला देवी ने नामांकन किया।
यह भी पढ़े
कुछ लोग सिर्फ समाज बदलने के लिए जन्म लेते हैं.
नौगढ़ में लगा गरीब कल्याण मेला, मैनेजर ने कहा लोन चाहिए तो दलालों को लेकर बैंक में नहीं आए
नौगढ़ में लगा गरीब कल्याण मेला, मैनेजर ने कहा लोन चाहिए तो दलालों को लेकर बैंक में नहीं आए