कैलगढ़ में टीकाकरण के प्रथम दिन लोगों की लगी भारी भीड़,लोगों में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):*
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के कैलगढ़ उत्तर पंचायत अन्तर्गत श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में बने नए टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के प्रथम दिन ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । गौरतलब है कि कैलगढ़ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा वरीय अधिकारियों से मांग की गई थी । सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि मेरे द्वारा जिलाधिकारी को इस बाबत आवेदन दिया गया था कि मेरे क्षेत्र के लोगों को टीका लेने में काफी परेशानी हो रही है । खासकर महिलाओं को जो दूर के टीकाकरण केंद्रों पर जाने में असमर्थ हैं । श्री मिश्र ने टीकाकरण केंद्र बनाए जाने पर वरियों अधिकारियों को धन्यवाद समर्पित किया है । वहीं टीकाकरण केंद्र पर मौजूद श्री मिश्र ने बताया कि हमने बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को इस संदर्भ में ह्वाट्सएप के माध्यम से सूचना देकर टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की मांग की थी । शीघ्र ही बीडीओ द्वारा हमारी मांग पूरी की गई । उन्होंने इसके लिए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को धन्यवाद दिया है । टीकाकरण केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस टीकाकरण केंद्र के खोले जाने से लोगों को काफी राहत मिली है । हालांकि कैलगढ़ में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की खबर सुनकर आस पास के लोगों की भारी भीड़ जुट पड़ी । शांतिपूर्ण माहौल में टीकाकरण हो सके इसके लिए एएसआई संतोष कुमार टीकाकरण केंद्र पर सुरक्षा बलों के साथ मौजूद दिखे । दोपहर एक बजे तक लगभग 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी थी। जबकि इस टीककरण केंद्र पर 302 लोगों का टीककरण किया गया। वहीं टीकाकरण केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि इस केंद्र पर आगे भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा । प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को इस केंद्र के लिए कुल 500 वैक्सीन डोज आबंटित थी ।
यह भी पढ़े
मित्रता दिवस पर दो मित्रों ने कुछ अधिक ही मुझे प्रेमरस में डूबा दिया है, साहेब
झारखण्ड में 18 साल बाद CBI की जज उत्तम आनंद मौत मामले में एंट्री हुई है.
टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल
भगवानपुर हाट की खबरें – विद्यालय प्रबंधक कारणी समिति की हुई गठन