जीविका नियोजन मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ , 582 लोगो को मिला नियोजन आफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर के परिसर में मंगलवार
को जीविका ग्रामीण विकास विभाग बिहार के निर्देश पर नियोजन मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एस डी एम राम बाबू कुमार , जिला परियोजना प्रबन्धक राकेश कुमार
तथा बिहार परियोजना प्रबन्धक स्वास्थ्य एवं पोषण सौम्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवालित
कर मेला का उद्घाटन किया । इस अवसर पर एस डी एम ने कहा कि जीविका परियोजना एक
ऐसी संस्था है जो जीविकोपार्जन का बहुत बड़ा जरिया है । उन्होंने कहा कि जीविका दीदी
लोन लें और लिए गए लोन का जीविकोपार्जन के लिए लगाएं और आमदनी से लोन वापस लौटा
सूखी जीवन जिए । उन्होंने स्वरोजगार पर बल दिया । उन्होंने कहा कि रोजगार से जुड़ने से परिवार का जीवन सुखी होगा तथा अपराध पर विराम लगेगा । राज्य परियोजना प्रबन्धक सौम्या
ने कहा कि जीविका परियोजना महिलाओं को आत्मस्वलमबी बनाने में कारगर साबित हुआ है ।
जिला परियोजना प्रबन्धक राकेश कुमार नीरज ने भी संबोधित किया । समारोह का संचालन
बी पी एम ईश्वर चंद कुशवाहा ने किया ।
मेला के सात कम्पनियों टाटा मोटर्स 150 , शाही स्व पोर्ट प्रा लिमिटेड 160 , गोकलदास एक्सपोर्ट प्रा लिमिटेड 54 , आर एस ई टी आई 103 , जे पी एस फाउंडेशन 35 तथा एमिगा 80 ने प्रमाणपत्र तथा साक्षत्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का नियोजन का आफर दिया
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य लाल बाबू कुमार , संजय सिंह सहित भारी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थीं ।
यह भी पढ़े
आजमगढ़ में किसान का गला काटकर उतारा मौत के घाट.
राजस्थान में पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म.
हमरा नीको ना लागे राम गोरी को करनी…..महेन्द्र मिसिर.
देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के जिले में नाइट कर्फ्यू.