समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई

समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर के विभूतिपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने थाना क्षेत्र के पकाही गांव वैद्यनाथ महतो के घर छापेमारी कर एक देसी कार्बाइन के अलावा दो देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली बरामद किया है।

इस दौरान पुलिस ने मौके से बैजनाथ महतो के अलावा राम उदय महतो और रामलाल महतो को भी गिरफ्तार किया है एसपी विनय तिवारी ने विभूतिपुर थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकाही गांव में बैजनाथ महतो के यहां भारी मात्रा में हथियार रखा गया है।

सूचना के आधार पर बैजनाथ महतो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि बैजनाथ महतो ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि राम उदय एवं उसके भाई रामलाल महतो द्वारा अपने घर में छुपा कर हथियार रखा गया है। जिसके बाद राम उदय और रामलाल महतो के यहां छापेमारी की गई तो उनके घर से एक कार्बाइन, 9 एमएम की 18 गोली एक कार्बाइन का मैगजीन एक कट्टा एक खाली चार्जर एवं 7.64 एमएम की पांच गोली बरामद हुआ छापेमारी के दौरान डीएसपी शिवम कुमार के अलावा थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल दरोगा नवीन कुमार, प्रियंका कुमारी आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।

जनवरी में बैजनाथ महतो की पत्नी हुई थी गिरफ्तार, घर से मिला था कार्बाइन
एसपी ने बताया कि गत जनवरी महीने में पुलिस ने बैजनाथ महतो के घर छापेमारी की थी इस दौरान बैजनाथ महतो तो फरार हो गया था लेकिन उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था उस समय भी बैजनाथ महतो के घर से एक कार्बाइन की बरामदगी की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि बैजनाथ घर पर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर छापेमारी की। बैजनाथ की निशानदेही पर रामदेव रामलाल को भी पकड़ा गया। जिसके यहां से भी हथियार बरामद किए गए।

यह भी पढ़े

 दुसरों के ब्‍लड देकर जान बचाने वाला आज ब्‍लड के लिए जिंदगी से लड़ रहा 

झारखंड, शाहाबाद के भीष्म पितामह कहे जाने वाले, रोहतास जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. पं गिरीश नारायण मिश्र की मनाई गई पुण्य तिथी

मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट

बड़हरिया के लाल अरुणेश ने दिखाया साइंस ओलंपियाड में कमाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!