दरौंदा जंक्शन पर विशाल पेड़ गिरा,बड़ा हादसा होने से टला
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार)
दरौंदा रेलवे जंक्शन पर लगे विशाल पकड़ी का वृक्ष सोमवार को अचानक टूट कर गिर गया। जिससे प्लेटफार्म की बाउंड्री टूट गई है।हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।बता दें कि यह पकड़ी का पेड़ ब्रिटिश काल का ही लगाया हुआ था।अचानक बगैर आंधी पानी के पेड़ के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था पर बड़ा हादसा होने से बच गया।जिस तरफ पकड़ी का पेड़ गिरा है उधर प्रत्येक दिन कई सवारी गाड़ियां लगी रहती थी लेकिन सोमवार को लगी गाड़ी सवारी को लेकर चली गई। जिससे हादसा होने से बच गया।अगर वही पकड़ी का पेड़ लाइन के तरफ गिरा होता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।उधर से ही 33 हजार वोल्ट की तार गुजरती है,जिससे ट्रेन का परिचालन बिजली से होता है। प्लेटफार्म नंबर एक से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन बन्द हो जाता।लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े
प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश
आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्व अधिकारी
गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन