रोहड़ा कला गांव में स्थित मठ में विशाल भंडारे और सीताराम जाप महायज्ञ का आयोजन
* मठ के प्रांगण में अखंड 24 घण्टे का सीताराम जप का महायज्ञ मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के रोहरा कला गांव स्थित सुप्रसिद्ध मठ के मठाधीश एवं जिनबाबा के मुख्य पुजारी संत शिरोमणि श्री सियाराम दास की पुण्यतिथि के अवसर श्री सीताराम नाम का 24 घंटे अखण्ड जाप का शुभारंभ रविवार को किया गया। साथ ही वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ विधिवत पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया । साथ ही, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अखंड सीताराम के 24 घंटे जाप के साथ महायज्ञ प्रांरभ हो गया। महायज्ञ की संपन्नता मे सभी ग्रामीणों ने खूब बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी। परिणामतः महायज्ञ महोत्सव के रुप में परिवर्तित हो गया। हिस्सा लिया। संत सियाराम दास की पुण्य तिथि पर समाधिस्थल पर विशाल भंडारा व श्रीसीताराम नाम अखंड जाप महायज्ञ के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सिंह,पूर्व मुखिया संतोष यादव,राजेश्वर सिंह,कृष्णा सिंह,मैनेजर साह,चंद्रिका साह,ललन साह,मुकेश साह,केशव कुमार,मनीष सिंह,धनंजय सिंह् आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस अवसर पर आनंद सिंह ,हृदया साह,अनिल प्रसाद,संजय साह,दीपक सिंह,उमाशंकर साह, शत्रुधन पाण्डेय, अशोक प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास
स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले से 30 पंचायतों का चयन हुआ
मशरक: शराब पीकर धक्का-मुक्की और गाली ग्लौज करने वाले पति को पत्नी ने भेजवाया जेल
घोघाड़ी नदी में नाव पार करने के दौरान दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत