चवर के पानी के दबाव से हुलेसरा बड़का गांव सड़क टूटा
सड़क टूटने से तीन पंचायत में जनजीवन प्रभावित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव दक्षिण टोला से मस्जिद टोला को जोड़ने वाली बड़कागांव हुलेसरा सड़क टूटने से तीन पंचायत के जन जीवन प्रभावित हो गया है।बड़कागांव चवर में पानी के दबाव के कारण सड़क टूट गया है।जिससे मस्जिद टोला से दक्षिण टोला के लोगों का सम्पर्क भंग हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चवर में लगे पानी के दबाव के कारण सड़क टूट गया है।जिससे बिठुना, सहसराँव,महमदपुर आदि पंचायत में पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है।जिससे तीनों पंचायत में लगे धान की फसल बर्बाद होने की संभावना से किसान चिंतन हो गए है।ज्ञात हो कि बीते वर्ष आई बाढ़ से हुई तबाही से किसान ऊबरे ही नहीं है कि इस वर्ष हुई बारिश की पानी से सड़क टूटने लगे है।टूटी हुई सड़क बीते वर्ष भी बाढ़ की पानी मे टूटा था।जिसको स्थानीय स्तर पर मरम्मत कराया गया था। ग्रामीण संतोष चौहान,दिवाकर दुबे,विकास कुमार, संजय प्रसाद,राजेश कुशवाहा, विनय गुप्ता आदि ने बताया कि सड़क का जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान की फसल बर्बाद हो जाएंगे।
इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि सड़क की सड़क के कटाव का आकलन कर वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा ।
यह भी पढ़े
मशरक: थाना परिसर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली