खेत से मिला मानव कंकाल, कपड़ा, बाल, जूता और चप्पल भी बरामद
भाजपा नेता की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर भागे अपराधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के नालंदा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब खेत में एक कंकाल मिलने की खबर लोगों को मिली. जिले के चंडी थाना क्षेत्र के उतरा गांव के घोघरा खंदा में एक खेत से मानव कंकाल मिलने की सूचना सुबह-सुबह पुलिस को मिली. बरामद नरकंकाल के पास महिला का कपड़ा, बाल, जूता और चप्पल मिलने की खबर हैं.
नरकंकाल को जांच के लिए भेजा गया
नरकंकाल मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों की ओर से खेत में मानव कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
धान कटाई के दौरान मिला कंकाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह जब एक किसान अपने खेत में लगी धान की कटाई कर रहा था, तभी उसकी नजर नरकंकाल पर पड़ी. किसान द्वारा इस बात की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गयी. खेत में कंकाल मिलने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, लोगों की भीड़ खेत पर जमा हो गयी.
नरकंकाल किसका है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं
पुलिस का कहना है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर के खेत में कंकाल मिलने की सूचना दी है. पुलिस ने कहा कि नरकंकाल और उसके पास से बरामद चीजों को जब्त कर लिया गया है. बरामद नरकंकाल किसका है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. सभी बरामद वस्तुओं को फारेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले के छानबीन में की जा रही है. इलाके में लापता हुए लोगों की सूची खंगाली जा रही है.
फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. अब तक कंकाल को देखकर यह भी बता पाना मुश्किल है कि यह कंकाल किस उम्र की महिला का है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नरकंकाल किसका है और उसकी मौत कैसे हुई है. इधर, नरकंकाल मिलने की घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. जितने मुंह उतनी तरह की बातें कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है.
भाजपा नेता की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर भागे अपराधी
नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली
कटिहार के बलरामपुर तेलता ओपी क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप बीजेपी नेता को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे घायल के जीवित होने की आशंका में उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए. चिकित्सक ने उसे देखते हैं मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की जानकारी पूर क्षेत्र में फैल गई. लोग आक्रोशित हो उठे और शासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया तथा आक्रोशितों ने जमकर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जानकारी मिलते ही तेलता ओपी पुलिस पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई.
अंगरक्षक के साथ होने पर भी बने शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संजीव मिश्रा अंगरक्षक के साथ घर के समीप खड़े थे. उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही संजीव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े.
गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन
गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन एवं स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे उसकी स्थिति नाजुक हो चुकी थी तथा अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटना को देखा स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे तथा मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी तथा हो हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी.
हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग
एसपी जितेंद्रकुमार के निर्देश पर बारसोई अनुमंडल के कई थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया है .