पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहा है सौ दिवसीय पठन अभियान
शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम की बैठक कर दीक्षा इंस्टॉल एप का प्रशिक्षण दी गई।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बीआरसी सभागार भवन में शनिवार को एक दिवसीय प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट, रीडिंग कैंपेन के पायलटिंग का शुभारंभ हो गया है।इसके लिए प्रारंभिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को इसके पूर्व दीक्षा एप इंस्टॉल कर अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया गया।दीक्षा इंस्टॉल एप के
बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सौ दिवसीय पठन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रभाव के आकलन के लिए पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों के एचएम के लिए माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट रीडिंग कैंपेन की पायलोटिंग दीक्षा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
सभी एचएम एक सफ्ताह के अंदर दीक्षा एप इंस्टॉल करने एवं अपना प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश जारी किया।इस मौके पर बी,आर पी प्रशांत कुमार प्रभात कुमार सिंह,हरेश्वर सिंह, रानी कुमारी,संतोष शर्मा,राजन सिंह,नरेंद्र शर्मा,शंभूनाथ प्रसाद,अजय सिंह चौहान समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग
Raghunathpur: बीआरसी में शिक्षकों ने बैठक कर अपने प्रतिनिधि सदन में भेजने का लिया निर्णय
उच्च विद्यालय धनौरा में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न
बिना बच्चा दिए ही कुआंरी गाय दे रही है आठ लिटर दूध
गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ हेतु मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन