राम जानकी मंदिर में स्थापित करने आई मूर्ति के साथ सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने लगाया जयकार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार ):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव में नव निर्मित राम जानकी मंदिर में स्थापित करने के लिए बनारस से आयी भगवान की मूर्ति के स्वागत के लिए सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने डीजे बैंड बाजा लेकर चरिहारा गांव से जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए मशरक महावीर चौक बस स्टैंड पहुंचे।वहा से बनारस से मगाई गई भगवान की मूर्तियों का स्वागत कर बैंड बाजा बजाते हुए चरिहारा गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पर पहुंचा गया। मूर्ति स्वागतम जुलूस में राम जानकी मंदिर कमेटी अध्यक्ष राहुल कुमार, जाप बिहार प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह, युवा समाजसेवी कुंदन सिंह,सिद्धार्थ कुमार उर्फ गोलू,बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह,चिमनी व्यवसायी युगुल किशोर सिंह, जदयू नेता मनीष कुमार सिंह,बंगरा मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, धर्मेंद्र सिंह उर्फ बिजली, राहुल कुमार, अरूण सिंह, राकेश महंथ,विनय सिंह, सुनील सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चरिहारा गांव अवस्थित राम जानकी मंदिर वर्षों पहले से अधूरा था गांव वालों ने बैठक कर आपसी सहमति से चंदा इकट्ठा कर अधूरे पड़े राम जानकी मंदिर का निर्माण पूरा कराया जिसके लिए मंदिर में स्थापित करने के लिए लाखों रूपये की मूर्तियां बनारस से मगाई गई है।जिसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मार्च को विधिवत पूजा अर्चना का आयोजन कर किया जाएगा।वही उसी दिन से अखंड अष्टयाम और विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
*बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर छात्रों ने दिया धरना*
बिहार राज्य उजरत भोगी अमीन संघ ने सरकार से अपनी माँग रखी
लेटरल एंट्री क्या आरक्षण पर खतरा है या ब्यूरोक्रेसी में ‘निजीकरण’ की एक कोशिश?
‘हंटर किलर’, बेहद शक्तिशाली है अर्जुन मार्क-1ए टैंक.