दिल्ली से सैकड़ों किन्नर भगवानपुर हाट पहुंचकर  थाने का घेराव कर काटा बवाल

दिल्ली से सैकड़ों किन्नर भगवानपुर हाट पहुंचकर  थाने का घेराव कर काटा बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घायल साथी के न्याय की किया मांग

आरोपितों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)


सीवान जिले के थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में शुक्रवार को होली के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर किन्नर डांसर के साथ हुई मारपीट में घायल डांसर सपना किन्नर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किन्नरों के लीडर लवली किन्नर व नैना किन्नर के नेतृत्व में सोमवार को थाने का घेराव किया।

घटना के आरोपितों की तीन दिनों तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने से वे नाराज और आक्रोशित थे। इस मामले में डांसर सपना किन्नर के आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें सरायपड़ौली के पूर्व मुखिया के पति सुरेन्द्र राम, प्रकाश राम, जीउत राम, सुरेश राम, अच्छेलाल राम, संजीत राम, राम व संदीप राम को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के आवेदन पर भी थाने में प्राथमिकीदर्ज किया गया है।

थाने पहुंचे किन्नरों के समूह ने जमकर बवाल काटा। सभी किन्नर एक स्वर से न्याय की मांग कर रहे थे।उनका कहना था कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही है। इससे वे आक्रोशित थे। कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें समझाने में जुटे हुए थे। क्षेत्र में निकले थानाध्यक्ष पंकज कुमार इसकी सूचना मिलने पर थाना पहुंचे।

उन्होंने किन्नरों के लीडर लवली किन्नर, नैना किन्नर व घायल सपना किन्नर के साथ बातचीत की। उन्होंने जल्द हीं आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर वे शांत हुए और थाने से गए। करवाई नहीं होने पर सबने फिर आने को कहा। इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है लेकिन प्रथम दृष्टया दूसरे पक्ष का आरोप संदेहास्पद लगता है। जांचोपरांत करवाई की जाएगी ।

 

दो मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेरव निया गांव के जगन महतो के आवेदन पर मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। इस मामले में चंदन महतो,अखिलेश महतो एवं छट्ठू महतो को आरोपीत किया गया है।वही मराछि गांव के नागेंद्र प्रसाद के आवेदन पर गांव के ही मोतीलाल महतो व हीरालाल महतो के द्वारा मक्का के फसल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दोनों मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त समिति ने तीनों कृषि कानूनों को बताया फायदेमंद.

निरखापुर हनुमान मंदिर के परिसर श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

125 वर्षीय स्वामी शिवानन्द जिन्‍हें राष्‍ट्रपति ने पद्म श्री पुरस्कार से किया सम्‍मानित.

Raghunathpur: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए राकेश व विशाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!