टूटे बांध को बांधने के लिए सैकड़ो किसानों ने की बैठक
*लक्ष्मीनिया बांध पिछले वर्ष की बाढ़ में टूटी
*संझा गांव और श्रीरामपुर गांव के बीच में है यह बांध
श्रीनारद मीडिया, नित्यानंद कुमार, दरियापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के विश्वम्भरपुर पँचायत से जुड़ी एक गांव संझा पड़ता है उसी गांव के पश्चिम दिशा की ओर लक्ष्मीनिया पुल है ठीक उससे आगे एक बांध जो पिछले बाढ़ के वक्त टूट गयी जिससे दर्जनों गांव में बाढ़ की विभीषिका ला खड़ा कर दिया था ।
जिस वक्त बांध में रिसाव हुआ उस वक्त सैकड़ो की संख्या में दर्जनों गांव के युवा किसान जान की परवाह न करते हुए बांध को टूटने से बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ी लेकिन पानी की तेज बहाव के आगे बांध टूट गई चूंकि किसान से लेकर आम लोग तक पिछले वर्ष आयी । बाढ़ की विभीषिका झेल चुके है इसलिए यह नौबत अब न आये इसके लिए लोग एकजुट होकर समय से पहले ठीक कराने की आवाज बुलंद की है ।
करीब दर्जनों गांव के किसानों ने एकजुट होकर इस समस्या को निजात के लिए एक बैठक आहूत करते हुए निर्णय लिया कि जब तक सरकार के तरफ से मुक्कमल तैयारी के साथ बांध को मजबूत नही किया जायेगा तब तक बांध के माध्यम से बाढ़ का खतरा है । इस प्रयोजन को अमली जामा पहनाने के लिए इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया व व्यवसायी शिशुपाल सिंह बैठक के दौरान ही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के दूरभाष से बात कर इस समस्या से अवगत कराया।
उन्होंने इस समस्या को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि तत्काल उसकी भौतिक सत्यापन कराकर काम शुरू करा दिया जायेगा ।
संझा व गरखा प्रखण्ड के श्रीरामपुर गांव के बीच लक्ष्मीनिया पुल के आगे बांध है, जो करीब 5 सौ फीट के आसपास टूटी हुई है यह बांध 56 मौजे की गांव को प्रभावित करती है बांध की वजह से सैकड़ों एकड़ में फैली फसल का बर्बाद होना तय है और बाढ़ की समस्या से जन जीवन प्रभावित होगी वह अलग है 56 मौजे की अंदर करीब दो दर्जन से ऊपर गांव पड़ेगा ।
यह भी पढ़े
आवास सहायक पर पक्का घर वालों को आवास देने का लगा आरोप
पुस्तकालय निर्माण का अलख जगा रहे हैं डुमराव विधायक अजीत कुमार सिंह
आम जनता को राहत – पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई
मशरक की खबरें : भूमी सबधी विवादों के निपटारे के लिए थाना में जनता दरबार आयोजित
आठ माह के अंदर सर्पदंश से मृत भाई बहन के परिजनों से मिले सांसद
पानापुर की खबरें : मछली मारने की विवाद में हुई मारपीट मामले में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार