सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के सारण के मढौरा अनुमंडल और अमनौर के कार्यक्रम मे जिला के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचकर सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया। अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो. रौशन कुमार के संयोजन सैकड़ों वित्तरहित कर्मी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे ।
वित्तरहित कर्मियों की तीन सूत्री मांग…………….
1. अनुदान के बदले वेतनमान,
2. बकाये अनुदान का कर्मियों के खाते में एकमुश्त भुगतान
3. सभी कोटि के वित्त अनुदानित संस्थानों का सम्बद्धता पूर्ववत बहाल रखने
को लेकर आज माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम मे निवेदन करने का प्रयास किया गया।
मगर इन कर्मियों को सुरक्षा का हवाला देकर मुख्यमंत्री जी के पास जाने से रोक दिया गया।
इसके पश्चात सभी वित्तानुदानित कर्मी माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूढ़ि जी के आवास पहुंचकर अपनी सारी संमस्याओं से उन्हे अवगत कराया और माननीय मुख्यमंत्री जी मिलकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया।
अमनौर विधायक श्री मंटू सिंह जी से भी इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया गया।
उक्त जानकारी फोरम के प्रवक्ता प्रो. उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों में फोरम के प्रांतीय अभियान पर्यवेक्षक प्रो. संजय कुमार, श्री रंजीत कुमार सिंह, श्रीमती विभा सिन्हा, प्रो. सुबोध सिंह, श्री संजीव कश्यप, प्रो. रुपेश सिंह, प्रो अखिलेश्वर सिंह, प्रो अश्वनी तिवारी, प्रो शांति भूषण, श्रीमती मीरा उपाध्याय आदि जिला के सैकड़ों वित्तरहित शिक्षक एंव शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे ।
- यह भी पढ़े…………
- कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का हुआ निधन
- सीजेआई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा समारोह में पहुंचे पीएम मोदी
Beta feature
Beta feature