नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी सैकड़ों मरीजों की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के पुरैना बाजार में शुक्रवार को सुप्रिया सेवा सदन के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सुप्रिया सेवा सदन के तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन राजद विधायक बच्चा पांडेय, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, नेत्री रेणु तिवारी, अनु चौबे, हरेंद्र यादव, प्रभात उपाध्याय, डॉ पंकज कुमार आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर विधायक बच्चा पांडे ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने आमजन को स्थानीय स्तर पर चिकित्सीय सुविधा हासिल हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त चिकित्सा शिविर के आयोजन से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मिल जाती है। आयोजित शिविर में आसपास के दर्जनों गांवों से पहुंचे सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया।
साथ ही, जरुरतमंद रोगियों को मुफ्त दवाएं दी गयीं। शिविर में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ मो अली खान,डॉ अनुप कुमार, डॉ दरख्शा जबीं, डॉ नाजिस आफताब,डॉ एच कुमार, डॉ रामजन्म यादव आदि ने सैकड़ों मरीजो का इलाज किया। शिविर के आयोजक प्रभात उपाध्याय ने बताया कि शिविर में कुल 150 से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया।
डायबिटीज, बीपी आदि की जांच की गई। इस मौके पर डॉ सत्येंद्र कुमार,दिलीप कुमार यादव, रजनीश रंजन,अर्जुन यादव, राजद नेता अमित रवि, मो सलीत, मुकेश कुमार, मनोहर तिवारी, हीरा मिश्र, पूर्व मुखिया मंगल प्रसाद, काशीनाथ राम, मनीर अहमद,पंकज पांडे,शेरा भाई,रजनीश कुमार पप्पू आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में बाइकसवार एक युवक की मौत ,दो अन्य रेफर
भगवानपुर हाट के रामपुर लौवा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर