शहीद प्रेमनाथ की आठवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने किया पुष्पांजलि अर्पित
# शहीद के याद में नहीं बना स्टेडियम एवं स्टेशन लोगों ने आक्रोश जताया
# किसी भी पार्टी के नेताओं ने दोबारा शुद्धि तक नहीं लिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर/छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के अंतर्गत समहौता गांव निवासी व भारतीय सेना के वीर योद्धा शहीद प्रेमनाथ सिंह के आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। शहीद के याद में सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीद अमर रहे आदि की जय घोष की । बताते चलें कि शहीद प्रेमनाथ के पिता राजकुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सहादत के समय जितने भी पक्ष या विपक्ष के नेताओं ने जो भी घोषणा किये वह हवा हवाई हो गई। शहादत के समय स्थानीय नेताओं के अलावा राजद के तेजस्वी यादव, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव के अलावा दर्जनों नेताओं ने घोषणा कर गये की समहौता स्टेशन का नाम शहीद प्रेमनाथ के नाम पर होगा जो आज तक नहीं हुआ। वहीं कुछ नेताओं ने समहौता गांव में शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाने की घोषणा कर गये जो आज तक देखने को नहीं मिला। लोगों ने आठ साल से इंतजार करअब सब्र टूट गई है । वहीं विनर्स क्लब के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। वही शहीद के पिता श्री सिंह ने कहा कि स्टेडियम या स्टेशन को कौन कहे आज तक पुण्यतिथि पर स्थानीय नेताओं से लेकर सरकार के कोई भी पक्ष या विपक्ष के नेताओं एवं स्थानीय अधिकारियों के द्वारा आज तक मोबाईल पर भी याद करने को याद नहीं आता है। वहीं माता फूल सुंदरी देवी व पत्नी संगीता कुंवर की आज भी शहीद प्रेमनाथ के लिए आशु की बारिश नहीं थमी है।
# समहौता विनर्स क्लब के द्वारा प्रेमनाथ के पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
विनर्स क्लब समहौता के राष्ट्रीय कोच व बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने अपने क्लब के सदस्यों को शहीद प्रेमनाथ सिंह के घर भेज कर शहीद के पिता श्री राजकुमार सिंह को सम्मानित किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय कोच के छोटे भाई व प्राथमिक शिक्षक संघ के उप सचिव दिलीप कुमार सिंह, भूतपूर्व सैनिक वारंट ऑफिसर राजेंद्र सिंह के अलावा क्लब के सदस्यों में अरविंद कुमार सिंह,
पप्पू राय,विशाल राय,सचिन सिंह, रूपेश राम,तहीद आलम,नीरज यादव,बिटू यादव,शैलेश राम,किशन सिंह, सचिन यादव तथा विपिन यादव सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
यह भी पढ़े
बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव, 10 चरणों में होगा मतदान, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
जदयू सांसद का बड़ा बयान- मोदी सरकार मानी तो ठीक वरना नीतीश सरकार करवाएगी जातीय जनगणना
आज ही के दिन विश्व इतिहास के सर्वाधिक संहारक अस्त्र के परीक्षण का पटाक्षेप हुआ था।