लूट खसोट की भेंट चढ़ी मनरेगा द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे, पानी के अभाव में तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया‚ आशिष कुमार‚ हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)
यू तो राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है।
वही प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर मनरेगा योजना द्वारा पौधारोपण भी कराए गए हैं। लेकिन पौधे लगाने के बाद उसकी बेहतर तरीके से देखभाल नहीं की जा रही है। जहां देख-रेख के अभाव में पौधे सूखने लगे हैं।
ऐसा ही नजारा प्रखंड के सहुली पंचायत स्थित बीआरसी भवन कार्यालय परिसर में देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिनों सरकारी निर्देश पर बीडीओ राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार व निवर्तमान पीओ आफताब आलम द्वारा आनन फानन में सैकड़ों पौधे लगाए गए। वही पौधे लगाने के बाद सुरक्षा के लिए बांस का गैबीयन भी लगाया गया।
जहां कुछेक दिनों तक लगातार पौधे में पानी भी दिया गया। परंतु जैसे ही पौधे वृक्ष बनने लगे, वैसे ही विभागीय पदाधिकारी लापरवाह हो गए। इस कारण धीरे धीरे पौधे सूखने लगे हैं। इस संदर्भ में वर्तमान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरबिंद दास से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा कि भेंडर द्वारा पौधरोपण किया गया है। जहां जिले स्तर से तय भेंडर द्वारा रिस्टोर करके फिर से पौधरोपण किया जाएगा।
यह भी पढ़े
एनीमिया मुक्त भारत योजना क्या है?
श्रीकांत धाम बांके बिहारी मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव 1 मार्च से
अगले बरस फिर आने के नारों के साथ मां शारदे को दी गई विदाई
ट्रांसफर-पोस्टिंग में अब नहीं चलेगी सिफारिश–राकेश अस्थाना,पुलिस आयुक्त.