भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी को श्रीनारद मीडिया की ओर से शत-शत नमन।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कठिन परिश्रम और लगन की प्रतिमूर्ति लता जी के सम्मान में।
‘मेरी आवाज ही पहचान है’–लता दीदी।
सूरों की अनन्य साधक लता दीदी के निधन से आज पूरा देश शोक में डूबा हुआ है लेकिन वह एक तरफ अपनी दी की स्मृतियों को,उनके गीतों को संजोने में लगा हुआ है, कि उसकी आने वाली पीढ़ियां इन गीतों पर मंत्रमुग्ध हो। उन्हें भारत से जुड़ाव हो,उन्हें इस सरस्वती पुत्री पर गर्व हो।
दीदी अपने गीतों को कंठ से नहीं वरन आत्मा से गाती थी यही कारण है कि उनकी गीत आत्मा को छू लेते थे और वह कालजई हो जाते थे। पूरे संसार में लाखो संगीत साधकों ने उन्हें सरस्वती का रूप मानकर अपने ह्रदय में स्थान दिया है।
लता दीदी वीर सावरकर से काफी प्रभावित थी।सावरकर ने एक बार कहा था कि आप संगीत से देश की सेवा करें और इसे उन्होंने अपने हृदय में वरण कर लिया। अपने गीतों से उन्होंने भारत देश को संजीवनी प्रदान किया है वह अद्भुत है। न भूतो न भविष्यति।
भारत देश जब अपनी स्वाधीनता के 100 वर्ष 2047 में और गणतंत्र के 100 वर्ष 2050 में पूरे करेगा तब लता दीदी आपकी बहुत याद आयेगी। आपके संस्मरण, आपकी स्मृतियां,आपकी गीत जब तक यह भारत देश रहेगा इसके प्रकृति में गूंजता रहेगा।
भारत देश की तीन पीढियों ने आपके गीत से अपने को संस्कृतिबद्ध किया है। संसार के कोने कोने में बसे भारतीय हृदय के अतल गहराई से आपको याद करते है,आपके गीत उन्हें भारत से सम्बद्ध रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
दीदी के गीतों की एक झलक…...
@रहे ना रहे हम महका करेंगे बन के कली बन के सबा..
@हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का…… @जिया बेकरार है छाई बहार है आजा मेरे सजना तेरा इंतजार है….
@मुझे किसी से प्यार हो गया…
@ जो मैं जानती ना करती…
@ ओ जाने वाले हो सके तो लौट आ जा…
@आ जा सनम मधुर चांदनी में हम तुम…
@ दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा…
@काटों से खींच के ये आँचल….
@ अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम…
@ दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गया रे…
@इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा….
@ रूठे रूठे पिया मनाऊं कैसे….
@ जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर…
@ पास नहीं आना दूर नहीं जाना….
@ मैं 16 बरस की तू 17 बरस का…
@तुम्हीं मेरी मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा….
@अजीब दास्तां हैै ये…
@यह दुनिया करे सवाल तो हम..
@ आदमी मुसाफिर है….
@ पत्थर के सनम तुझे…
@ आ जा तुझको पुकारे मेरे गीत..
@ लो आ गई उनकी याद वो नहीं.
@ जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं…
@ तेरे बिना जिंदगी से शिकवा तो नहीं…
@ ज्योति कलश छलके…
@ नैना बरसे एक…
@ प्यार का नगमा है….
@ सत्यम शिवम सुंदरम…
@ यह मुलाकात एक बहाना है..
@तुमसे नाराज नहीं जिंदगी…
@ जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा…
@ ए मालिक तेरे बंदे हम…
आपको भावभीनी श्रद्धांजलि।
- यह भी पढ़े…….
- प्रेम में विवाह हो यह एक बात है विवाह में प्रेम हो यह दूसरी बात है
- लता मंगेशकर को हुआ था प्यार,लेकिन नहीं हो पाई शादी,क्यों?
- शचींद्रनाथ सान्याल की नजरें अंग्रेज जासूसों को भांप लेती थीं,कैसे?
- केरल के राज्यपाल ने लोकायुक्त अधिनियम संशोधन अध्यादेश पर किए हस्ताक्षर,क्यों?
- एनआईए ने डान दाऊद इब्राहिम और डी-कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस,क्यों?