सीवान के रघुनाथपुर में जर्जर पुल पर दौड़ती है सैकड़ों गाडियां
पुल गिरने का रिकार्ड बनाने वाले बिहार में चुना, ईंट, सुर्खी से बने पुल पर सैकड़ो दौड़ रही है छोटी बड़ी वाहने
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बडुआ मोड़ स्थित जर्जर पुल पर रोजाना सैकड़ो गाडियां दौड़ रही है वो भी तब जब डबल इंजन वाली बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
पुल गिरने का रिकार्ड बनाने वाली बिहार में ब्रिटिश शासन में चुना, ईंट, सुर्खी से बने पुल को देखकर भ्रष्ट सरकार को कुछ सीख लेनी चाहिए।
इस पुल का दोनो रेलिंग टूट चुका है ईंट में नोनी लग गई है जिसकारण पुल जर्जर हो गया है. बता दे की इस सड़क (मांझी गुठनी) पर छोटी बड़ी गाडियां, बालू लदे ट्रक, हाइवा सहित सभी सैकड़ो गाडियां रोजाना दौड़ती है।समय रहते प्रशासन को पुल टूटने से पहले जरूरी उपाय करनी होगी।
यह भी पढ़े
नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का उड़ाया मजाक,एक्स पोस्ट ने मचाया हड़कंप
संसद में सबसे पहले NEET पर चर्चा होनी चाहिए- राहुल गांधी
मायावती ने सेंगोल मुद्दे पर सपा को घेरा,कहा- इनके हथकंडों से सावधान रहें
दिल्ली में भारी बारिस से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर गिरी छत, छह लोग घायल, कई गाड़ियां दबीं
बरेली में टला बड़ा हादसा:रामगंगा पुल पर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी,घंटों प्रभावित रही कई ट्रेनें