सीवान के हुसैनगंज सीओ ने किया बैंक को सील
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसेनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) को सोमवार को अंचलाधिकारी ने कोविड गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन होता देख सील कर दिया। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण सोमवार की काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ बैंक में उमड़ पड़ी थी। रमजान और मांगलिक कार्यक्रम को ले बैंक से रुपये निकासी को ले ग्राहकों की होड़ लगी हुई थी। इस कारण यहां शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही थीं। इसको देख सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बैंक को सील कर दिया। बैंक सील होने से ग्राहकों को बिना राशि के लेन-देन किए लौटना पड़ा।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण बढ़ते देख बिहार सरकार द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी है, लेकिन सोमवार को हुसैनगंज बाजार स्थित इंडियन बैंक के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में ग्राहकों की भीड़ जमा थी, जिनमें अधिक ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नहीं था और ना ही उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। बैंक द्वारा एक बार में केवल पांच व्यक्तियों को ही अंदर जाने की इजाजत थी। फिर पांच व्यक्तियों के बाहर आने के बाद दूसरे पांच व्यक्तियों को अंदर बुलाया जाता था। जिस कारण चिलचिलाती धूप में भी जल्दी लेनदेन करने को ले ग्रामीणों की भीड़ मुख्य दरवाजे पर ही खड़ी थी। इतने में हुसैनगंज अंचलाधिकारी बैंक पहुंचे और कोविड नियमों का पालन नहीं होता देख बैंक को सील करने का आदेश दिया। आदेश का पालन करते हुए बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि बैंक को 48 घंटे के लिए सील किया गया है। बैंक पुन: बुधवार को खोला जाएगा। शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी ग्राहकों को अंदर नहीं बुलाया जा रहा है, जिस कारण ग्राहकों की भीड़ मुख्य द्वार के सामने जमा हो गई थी।
यह भी पढ़े