दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने
फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
दिल्ली में रोहिणी इलाके के नाहरपुर गांव में बुधवार रात को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी पति की पहचान धीरज यादव (31) के रूप में हुई है। धीरज दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में अनुबंधित बस चालक था। उसे अपने कमरे में छत के पंखे से लटका पाया गया था।
पुलिस ने बताया कि धीरज की पत्नी आरती (28) और बेटों, हितेन (6) और अथर्व (3) के शरीर पर चाकू से चोट के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मृतक धीरज यादव ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस टीम इसकी जांच कर हत्याओं के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मृतक दंपति और उनके दो बच्चे संयुक्त परिवार में रहते थे। वे घर की दूसरी मंजिल पर रहते थे, जबकि उनके माता-पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और उनके बड़े भाई और उनका परिवार पहली मंजिल पर रहते हैं।
पुलिस के अनुसार, धीरज के पिता महा सिंह ने गुरुवार सुबह खिड़की से धीरज के शव को छत के पंखे से लटकते हुए देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि महिला और बच्चों की हत्या में इस्तेमाल किया गया एक किचन का चाकू घटनास्थल से बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना राजधानी दिल्ली में कुछ समय पहले भी सामने आई थी जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और फिर खुद भी होलाम्बी खुर्द इलाके के एक फार्महाउस में आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़े
गोपालगंज पटना में मासूम बच्चियों से किया गंदा काम
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला
होली का अबीर लगाते लगते भर दिया लड़की का मांग, जाने फिर क्या हुआ
गोपालगंज के बैकुंठपुर बीईओ उमाशंकर प्रसाद का हार्ट अटैक से मौत
श्रीनारद मीडिया के खबर का असर : गम्हरिया में भटकेशरी मुखिया ने बनाया सड़क एवं पुलिया
होली के दौरान कीचड़ और धूल फेंकने को लेकर दो पक्षों को हिंसक झडप, दो घायल
समाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश दुबे अधिकारियों को भेंट में देंगे दस क्रॉटिन के पौधा