भूटान से महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी की मौत दो बेटियां सुरक्षित
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी,सारण (बिहार):
भूटान से बिहार होकर महाकुंभ प्रयागराज जा रहे पति-पत्नी की सारण जिले के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि वहां में बैठे दो पुत्रियां सुरक्षित हैं।
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के देव कोटा टोल जय गांव निवासी कृष्ण गोपाल पंडित की 41 वर्ष पुत्र लोकेश पंडित सिखवाल और उनके पत्नी 38 वर्षीय नेहा संजय ओझा बताई जाती हैं वहीं घटना में वहां में बैठी पुत्री मायरा और निशा दोनों सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रहने वाले दंपति प्रयागराज महाकुंभ में शिवरात्रि पर अमृत स्नान करने के लिए भूटान से बिहार होते हुए छपरा मुजफ्फरपुर के नेता 722 पर जा रहे थे जैसे ही खरीदहा कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंचे भेल्दी की तरफ से जा रही ट्रक ने उनकी स्विफ्ट डिजाइड कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें गाड़ी के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे दंपति जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद भेल्दी पुलिस से मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौ सौंप दिया।
ईश्वर को कुछ और मंजूर था
भूटान से प्रयागराज को चले दंपति अमृत स्नान करने जा रहे थे,परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था जैसे ही भेल्दी पहुंचे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। और काल के गाल में समा गए। सूचना मिलने के बाद परिजन छपरा पहुंचकर शव को अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए।
यह भी पढ़े
बहुआरा कादिर पैक्स चुनाव में नरेंद्र सिंह पुनः
समारोह का आयोजन कर हुई चार हाफिजों की दस्तारबंदी
छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ अभिभावकों की अधिक जिम्मेवारी: सलीम
सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष