आपसी विवाद में पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की निर्मम हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आपसी विवाद को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते हैं कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय सदलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।
तथा आरोपी पति राजेश ऋषि को मौके पर से गिरफ्तार भी किया गया।जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच महादलित टोला निवासी राजेश ऋषि अपनी पत्नी के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर पत्नी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। और हत्या की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। और घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ सबको देखने के लिए उमड़ पड़ा।
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री चानो देवी का शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करीब सात वर्ष पूर्व खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच महादलित टोला में हुआ था। और पति पत्नी के बीच रिश्ता अच्छे ढंग से चल रहा था और इसी बीच उनकी पुत्री को चार बच्चे भी हुए। मगर इधर कुछ दिनों से दोनों में घरेलू विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा झंझट होते रहता था। और बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक फिर झगड़ा झंझट शुरू हो गया और मेरी पुत्री के पति राजेश ऋषि पीटपीट कर चानो देवी की हत्या कर दी।
मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलते ही वे लोग यहां पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए स्थानीय थाना को जानकारी दिये। वहीं मामले की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बारीकी से तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजकर मामले के तह तक जाने के लिये आगे की कार्यवाही में जुट गये हैं।
यह भी पढ़े
क्या नूंह में दंगे के लिए बाहर से लोग आए थे?
No Confidence Motion: 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM का ‘न्योता’
सीवान के मत्स्य कृषक मनोज साहनी काे प्रधानमंत्री से मिलने का मिला निमंत्रण
No Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा।
मशरक स्टेशन रोड से साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
समस्तीपुर पुलिस ने सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का किया खुलासा
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये
बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?