पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन पर किए कई बार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत सालो जंगल में सनकी पति योगेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी 27 वर्षीया कांति देवी को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। घटना के बाद वह शव को झाड़ियों में छुपाकर फरार हो गया। घटना शनिवार की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार सुबह मवेशियों के रहने के लिए मड़ई बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने की बात कह कर योगेंद्र अपनी पत्नी को साथ लेकर जंगल गया। सुबह 10 बजे तक बेटी दामाद के वापस नहीं लौटने पर कांति के पिता सुदन सिंह जंगली जानवरों के हमले की आशंका सोच कर उन्हें जंगल में ढूंढ़ने के लिए निकले।
काफी खोजबीन के बाद भी जंगल में उनका पता नहीं चला। उसके कुछ देर बाद खुद हत्या के आरोपी योगेंद्र ने सुदन के साले को फोन कर जंगल में पत्नी कांति की हत्या करने और शव के स्थान की जानकारी दी। उसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो कांति का शव झाड़ियों के बीच पड़ा था। शव को देखने से प्रतीत होता है कि कांति के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। परिजनों के अनुसार हत्या के बाद उसके सारे गहने भी उतार कर वह साथ ले गया। शाम पांच बजे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उधर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है। बड़गड़ ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया की कांति की शादी आठ वर्ष पहले जिलांतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के बनुआ गांव निवासी योगेंद्र सिंह से हुई थी। उसके बाद से ही दोनों में विवाद और मारपीट की घटना होने लगी। बेटी के साथ मारपीट की जानकारी पाकर पिता सुदन उसे अपने घर महुआटिकर ले आया। बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट के फैसले के बाद योगेंद्र भी ससुराल समय-समय पर आकर रहने लगा। उधर योगेंद्र कांति पर अपने घर बनुआ जाकर रहने के लिए लगातार दबाव भी डालता था पर वह तैयार नहीं थी। 20 दिन पहले से वह महुआटिकर आकर ही रहने लगा था।
- यह भी पढ़े…….
- घर के अंदर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा.
- भैंस को नहलाने गए चाचा-भतीजा समेत 3 डूबे, एक की लाश बरामद, दो की तलाश जारी.
- कियारा आडवाणी ने ढाया कहर, फैन्स ने की तारीफ.
- मशरक बीडीओ , जीपीएस सहित स्थानांतरित 22 कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित कर हुई विदाई