सुंदर नहीं दिखता था पति तो पत्नी मायके भाग गई, हाई कोर्ट ने लिया ऐसा एक्शन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पत्नी ने पति को एक ऐसी बात कहकर मायके चली गई, जिसकी उम्मीद लोगों को बेहद कम ही होती है. शादी के कुछ ही दिन बाद वह अपने मायके चले गई और फिर तबसे वापस नहीं आई. पति ने कई बार पत्नी को बुलाने की कोशिश की, लेकिन उसने यह बात कहकर आने से इनकार कर दिया कि उसका पति सुंदर नहीं है. हाल ही में बिलासपुर हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है.
हाई कोर्ट ने एक शख्स की तलाक याचिका स्वीकार कर ली, क्योंकि कोर्ट ने कहा कि पति और पत्नी के बीच शारीरिक संबंध होना एक स्वस्थ्य वैवाहिक जीवन का अहम हिस्सा है.
बिलासपुर हाई कोर्ट ने शादी के बाद शारीरिक संबंध नहीं बनाने वाले कपल के व्यवहार को क्रूरता के बराबर बतलाया है. कोर्ट ने इसे महत्व देते हुए युवक के तलाक याचिका को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने कहा कि शादी के बाद पति या पत्नी में से अगर कोई भी शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करता है तो यह एक क्रूरता की श्रेणी में आएगा.
बताते चले कि बिलासपुर के रहने वाले एक युवक की शादी करीब 15 साल पहले 25 नवंबर 2007 को हुई थी. बेमेतरा जिले में रहने वाली महिला शादी के बाद वापस अपने मायके चली गई. इस दौरान पति लगातार अपनी पत्नी को फोन करता रहा और उसे वापस घर लाने की कोशिश में लगा रहा.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पत्नी ने यह कहते हुए पति के पास आने से इनकार कर दिया कि उसका पति सुंदर नहीं दिखाई देता है. युवक ने अपने तलाक की याचिका में बताया कि शादी के बाद कुछ दिन बाद ही क्रूरता का व्यवहार करती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी.
पीड़ित शख्स का कहना है कि पिता के निधन के बाद पत्नी मायके चली गई और करीब चार साल तक रही. वापस बुलाने के कई प्रयासों के बाद पत्नी कहती कि उसे बिलासपुर छोड़कर बेमेतरा आना होगा, न कि वह वापस बिलासपुर आएगी. इस मामले में हाई कोर्ट ने युवक की याचिका स्वीकार कर ली.
यह भी पढ़े
शारीरिक संबंध नहीं बना रही थी पत्नी तो हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला
वेब सीरीज की ‘लोलिता भाभी’, हद से ज्यादा है बोल्ड फोटो देख भरने लगेंगे आहें!
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का “सांस” कार्यक्रम: दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
“जीवन भर सुनें, ध्यान से सुनें” की थीम पर सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व श्रवण दिवस
यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिले बीडीओ,परिजनों को किया आश्वस्त
ऑर्केस्ट्रा को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल, दो गांवों के लोगों में हुई मारपीट