शौहर ने रेत दिया दूसरी बीवी का गला, मरा जान सड़क किनारे फेंका.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र में शौहर ने दूसरी बीवी का गला रेत दिया। मरा समझ कर सरेह में फेंक दिया मगर महिला जीवित निकली और सुबह जुटे लोगों को आपबीती सुना कर बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल भेजने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
बुधवार की भोर में कुछ लोग चौराहे पर दुकान खोलने जा रहे थे l सुगौली चौराहे के पास ही एक झोपड़ी के किनारे एक औरत बेसुध पड़ी कराह रही थी l नजदीक जाकर लोगों ने देखा तो उसका गला कटा हुआ है l ग्रामीणों के पूछताछ में महिला ने बताया सरेह में पति तथा एक अन्य ने मार कर आधी रात को फेंक दिया और फरार हो गए l महिला के अनुसार वह धीरे धीरे चौराहे पर पहुँची और बैठ गई l उसने अपनी पहचान रेहाना पुत्री मैनुद्दीन निवासी बढ़ेया पिपरपाती निचलौल बताई।
उसकी शादी खड्डा क्षेत्र निवासी सद्दाम सिद्दीकी से हुई है l सद्दाम ने हाल ही में एक और शादी कर ली है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी l सूचना पाकर थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर विवाहिता महिला को इलाज कराने जिला अस्पताल ले गए l उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डाक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया l इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया की उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कार्यवाई की जाएगी l
- यह भी पढ़े……
- दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण शीघ्र होगा विद्यापति के नाम पर
- एस एच-90 पर बड़ी मुसहर टोली के पास धर्म कांटा का दिवाला गिरा,एक घायल
- शहाबुद्दीन पत्नी हिना शहाब डिप्रेशन में,सेहत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती.
- कोरोना को लेकर लोगों को संवेदनशील करने में मीडिया की भूमिका अहम- हाईकोर्ट.