गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या

गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के गया जिला के  बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के डुमरिया-हरिहरगंज मुख्य मार्ग महुड़ी आहर व रामपुर के बीच 10 दिसंबर की रात में व्यवसायी दंपती के साथ लूटपाट के दौरान महिला की हुई हत्या में पति सहित अन्य तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के 15 दिनों के अंदर महिला की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया.

मामला पहले लूटपाट का बताया गया, लेकिन जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस ने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति पंकज कुमार ही है. सोची-समझी साजिश के तहत महिला की हत्या की गयी थी. एसएसपी द्वारा इस कांड के अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज को जिम्मा सौंपा गया.

इसमे एफएसएल की टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच की गयी. उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया. साथ ही तकनीकी अनुसंधान के दौरान कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों का पता चला, जिससे मृतका अंजलि देवी के पति पंकज कुमार लगातार संपर्क में था. एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा किया कि यह वारदात लूटपाट नहीं, बल्कि सुपारी किलिंग थी. पंकज ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए तेलंगाना और दिल्ली से शूटर बुलाये.

इसके लिए उसने ₹2.5 लाख की सुपारी दी थी, जिसमें ₹35,000 एडवांस दिये गये थे. पंकज ने शूटरों की यात्रा का खर्च उठाया.
बीमा, डायन का आरोप और अवैध संबंध बने कारण
हत्या के पीछे पंकज की तीन वजहें सामने आयी. पहला उसकी पत्नी के नाम पर 10 लाख की एलआइसी पॉलिसी. दूसरा गांव में पत्नी को ””डायन”” कहा जाता था.तीसरा पंकज के अपनी साली से अवैध संबंध थे. इन कारणों ने उसे पत्नी को रास्ते से हटाने पर मजबूर किया. हत्या के बाद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला. मामला ठंडा पड़ता दिख रहा था, लेकिन एक मोबाइल नंबर ने कहानी बदल दी. मृतका के पति के साथी आकाश का नंबर संदिग्ध पाया गया.

पूछताछ में आकाश ने पूरी साजिश का खुलासा किया. आकाश की निशानदेही पर डुमरिया से शूटर सूरज को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. इसके बाद पंकज को पकड़ा गया. उसने जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

इन्हें किया गया है अरेस्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों की पहचान -भदवर थाना क्षेत्र के भोकहा निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र व मृतका के पति पंकज कुमार, बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के पोखरपुर निवासी कमलेश पासवान के पुत्र आकाश कुमार, डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया निवासी शिवनाथ पासवान के पुत्र सुरज कुमार एवं विशुनदेव यादव के पुत्र रामराज कुमार के रूप में की गयी है. हत्या में शामिल शूटर तेलंगाना और दिल्ली से बुलाये गये, लेकिन सभी मूल रूप से डुमरियास के ही निवासी थे. वारदात को अंजाम देकर वे वापस लौट गये. इस साजिश में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार पकड़े जा चुके हैं. अन्य की तलाश जारी है.

यह भी पढ़े

 बांका में अपराधियों ने दारोगा जी को बंधक बना कर दिया  बड़ा कांड, खुलासे के बाद हड़कंप

बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

तरैया  पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी

समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई

 ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक

Leave a Reply

error: Content is protected !!