पति ने की पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, कटिहार में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 घंटे में खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मृतका की मां मीरा देवी ने गुरुवार को पोठिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी काजल देवी का अपहरण उसके पति नीरज कुमार और अन्य लोगों ने किया है।
मामले को लेकर कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में नीरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।नीरज ने बताया कि वह पिछले एक साल से काजल से अलग रह रहा था।
गुरुवार को उसने काजल को बुलाया। बखरी गांव के मकई के खेत में उसने गला दबाकर काजल की हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की थी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
लंबे समय से फरार चल रहा नामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता
गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक
उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव