मुखिया प्रतिनिधि पति को जान से मारने को मिली धमकी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
मुखिया पुत्र ने मुखिया भावी प्रत्यासी पति को दिया फ़ोन पर धमकी।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण का बताया जाता है।इस मामले में पहाड़पुर गांव निवासी मुखिया प्रत्यासी शालनी कुमारी ने अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इनका आरोप है कि अमनौर कल्याण के वर्तमान पुुरैना गांव निवासी मुखिया सरिता देवी के पुत्र रोहीत राज ने चुनावी प्रतिशोध में मेरे पति चुनमुन सिंह को फोन कर धमकी देते हुए कहा है कि तुम्हारा हिक्का काट लेने की धमकी देते हुए चुनाव नही लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।इधर दूसरे पक्ष से मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार सिंह भी थाना में एक लिखित शिकायत की है।इनका आरोप है कि मनरेगा सचिव चन्दन कुमार ने मेरे पुत्र के साथ पंचायत में गौशाला का जीरो टॉल करने गए थे,जिसको लेकर पहाड़पुर गांव के चुनमुन सिंह ने गाली गलूज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि एक पक्ष से प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है,दूसरे पक्ष का भी आवेदन प्राप्त है,दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।
यंह भी पढ़े
सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने किया वाराणसी में बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण
नियमों को तक पर रख आयुर्वेदिक काॅलेज के प्राचार्य ने 70 वर्ष की आयु तक कराया सेवा-विस्तार।