आंख में आंसू लिए गायब पत्नी को ख़ोज रहा पति सुधेश्वर.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हाथ में फोटो और आंख में आंसू लिए एक पति अपनी पत्नी को खोज रहा है. 3 दिन पहले महिला गायब हो गयी. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मामला पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेरकेला गांव की है. गांव के सुधेश्वर साहू की पत्नी सुखमनी देवी मंगलवार दिन के तीन बजे से गायब है.
पति सुधेश्वर के अनुसार, सुखमनी गुमला शहर आभूषण दुकान आयी थी. सुखमनी मंगलसूत्र बनाने की बात कहकर घर से निकली है. इसके बाद से वह घर नहीं गयी. मंगलवार को जब देर शाम तक सुखमनी घर नहीं पहुंची, तो सुधेश्वर अपनी पत्नी को खोजने निकल गया. अब तीन दिन हो गया.
सुधेश्वर एक दर्जन से अधिक गांव घूम लिया. गुमला शहर में भी वह अपनी पत्नी को खोजने आया था. लेकिन, सुखमनी नहीं मिली. सुधेश्वर से जब पूछा गया कि थाना में शिकायत किये हैं या नहीं. इसपर सुधेश्वर ने कहा कि थाना जाने में डर लगता है. वहां मेरी बात कोई सुनेगा या नहीं. इसी वजह से वह थाना नहीं जा रहा है. जब कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि थाना जाकर पत्नी के गायब होने का केस दर्ज कराये, तो वह बोला कि शुक्रवार को अपने बच्चों के साथ पालकोट थाना में जाकर केस करेंगे.
रामनगर में रोते हुए घूम रहा था सुधेश्वर
गुरुवार को दोपहर में सुधेश्वर रामनगर में घूम रहा था. उसके हाथ में पत्नी की फोटो था. साथ ही वह रो रहा था. तभी कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना जागरूकता अभियान में निकली सहियाओं की नजर सुधेश्वर पर पड़ गयी. सहियाओं ने सुधेश्वर से रोने का कारण पूछा. तब मामला सामने आया कि उसकी पत्नी तीन दिनों से गायब है. सुधेश्वर ने यह भी बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. मां के घर नहीं पहुंचने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- यह भी पढ़े……
- जदयू बनी देश की पहली ऐसी पार्टी जिसने महिलाओं को संगठन में दी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी — संजय सिंह
- परिवर्तन भाषा का शाश्वत धर्म है,कैसे?
- गॉर्ड को बंधक बना मोबाइल टावर से बैट्री चोरी
- बिहार के विधायक को एसपी से जान खतरा, सीएम को लिखा पत्र.