नालंदा में पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका, 4 महीने पहले किया था प्रेम विवाह, पटना के रहने वाले हैं दोनों
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नालंदा: बिहार के नालंदा में चलती ट्रेन से एक पति ने अपनी पत्नी को बाहर फेंक दिया. महिला बीते शनिवार (10 जून) की रात भागन बिगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब रेलवे लाइन के किनारे से जख्मी हालत में मिली थी. होश आने पर दो दिन बाद बीते सोमवार (12 जून) को उसकी पहचान हो सकी. जब ट्रेन जा रही थी तो ग्रामीणों की नजर महिला पर पड़ी थी. फिर पुलिस को सूचना दी गई थी. होश में आने के बाद महिला ने अपने परिजन का नंबर बताया जिसके बाद उसके भाई ने पूरी कहानी बताई.
महिला को पुलिस ने जख्मी हालत में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराने के बाद इलाज कराया लेकिन इतनी बुरी तरह से जख्मी थी कि वह नाम-पता नहीं बता पा रही थी. फिर शनिवार की रात ही महिला को बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजन का नंबर मिलने के बाद पुलिस ने उसके आधार पर परिजनों से संपर्क किया. महिला की पहचान पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके के शरीफगंज गांव के रहने वाले स्व. रघुनाथ प्रसाद की पुत्री बबली कुमारी (20 वर्ष) के रूप में की गई
पुलिस ने दी सूचना तो मां और भाई पहुंचे नालंदा
जख्मी महिला के भाई संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम मालसलामी थाने की पुलिस द्वारा सूचना मिली कि आपकी बहन ट्रेन से गिर गई है. वह बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती है. सूचना के बाद वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे. भाई संजीव कुमार ने बताया कि उसने जब अपनी बहन से पूछा तो पता चला कि उसके पति मणि कुमार ने ट्रेन से धक्का दे दिया था. भाई ने यह भी बताया कि मणि कुमार से उसकी बहन ने चार महीने पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. मणि कुमार भी शरीफगंज मोहल्ले का रहने वाला है.
क्या कहती है पुलिस?
भागन बिगहा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक महिला चलती ट्रेन से गिर गई है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब महिला जख्मी हालत में मिली तो वह बेहोश थी. कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी जब बबली कुमारी के परिजन अस्पताल आए तो उनसे पूछताछ और जानकारी लेने के लिए सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी भी पहुंचे. जख्मी महिला के भाई ने डीएसपी को पूरी बात बताई. फिलहाल जख्मी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.
यह भी पढ़े
सीवान में चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने घर आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी
केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा क्या है?
क्या राज्यपाल का पद राज्यों के विकास में बाधक है?
केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा क्या है?