हुसैनगंज के बघौनी मुखिया पति कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बिंद और उसके भगिना की गोली मारकर हुई हत्या
पूर्व में अपराधियों ने विश्वकर्मा बिंद के दो भाई और एक बहनोई की कर दिये थे हत्या
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी‚ हुसैनगंज‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी निवासी मुखिया पति विश्वकर्मा बिंद और उसके भगिना अमरजीत बिंद उम्र लगभग 18 वर्ष की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दिया। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि अलग अलग स्थानों पर विश्वकर्मा बिंद और उसके भगिना अमरजीत बिंद की हत्या कर अलग अलग दिशा व स्थानों पर शव को फेंक दिया गया था।
वहीं विश्वकर्मा का शव उसके बघौनी उसके घर पूरब महज 300 गज की दूरी पर सड़क के किनारे शव को फेंक दिया गया था‚ जबकि उसके भांजे अमरजीत का शव एम एच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा के सीवान सीसवन मुख्य मार्ग के कबिलपुरा पेट्रोल पंप के समीप गुरूवार को ही पुलिस ने बरामद किया।
इस संदर्भ में विश्वकर्मा के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात्रि 11 बजे विश्वकर्मा अपने भांजे अमरजीत और अपने 6 अन्य साथियों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए बिछावन, तकिया, चादर सहित अन्य सामान लेकर घर से पूरब दिशा में बलुआ टोला दलित बस्ती के दक्षिण एक तलाब के किनारे झाड़ी में स्थानीय पुलिस के गिरफ्तारी के ड़र से सोने गया था।
बताया जाता है कि विश्वकर्मा के साथ उसके 5 अन्य साथी पैदल गये थे जबकि दो बाईक से अन्य साथी उसके साथ वहाँ सोने गये थे उसके बाद अहले सुबह गुरुवार को 5 बजे उसका शव उसके घर के कुछ दूरी पर मिला ।
शव देखते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । वहीं परिजनों ने विश्वकर्मा के साथ कुल 8 लोगों को रहने के बारे में बताया है जिसमें उसके 3 उतर प्रदेश के रहने वाले थे तथा अन्य सभी गांव के और आसपास गाँव के रहने वाले थे। विश्वकर्मा जहाँ पर बिती रात्रि अपने साथियों के साथ सोने गया था वहाँ तलाब के किनारे से एक जींदा 315 का कारतूस, बिछावन, जहाँ जहाँ बिखरे पड़े चार हवाई चप्पलें, झाड़ी से दो तकिये खून लगा हुआ पुलिस ने बरामद किया है ।
सभी बरामद सामानों को स्थानीय की पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयीǃ पुलिस थाना क्षेत्र के चारों तरफ गहन जांच चला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विश्वकर्मा के साथ कुल 8 आदमी थे बाकी 6 लोगों का कोई सूचना नहीं मिल रहा है उन सभी साथियों का मोबाइल भी बंद है ।
विश्वकर्मा लगभग 20 वर्षों से अपराध के जगत में अपना पैर जमा रखा था उस पर थानों में अपराधिक मामले हैं अभी सभी मामलों में उसका बेल हो गया था वह अपने घर पर रहता था। अभी 2021 में हुए पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी ज्योति देवी को मुखिया पद पर भारी मतों से जिताया था ।
विश्वकर्मा के परिजनों ने बताया कि वह अपराध से हट कर अब राजनीति में आ गया था और गांव में ही लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करना चाहता था । पूर्व में विश्वकर्मा बिंद के दो सहोदर भाईयों की हत्या हो चुकी है । अपराधियों ने उसके एक बहनोई की हत्या कर दिया था। इस लिए उसका भगिना बघौनी में अपने मामा विश्वकर्मा के घर रहता था । पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को पुलिस उसके परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए सौंप दिया । पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन जांच पड़ताल में जूट गयी अभी तक स्थानीय थाना में परिजनों द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है
यह भी पढ़े
सीवान के शंभुपुर मुखिया ने दो महिलाओं की सरेआम किया पीटाई‚ देखे वायरल वीडियो
दुनिया के 35 मुल्कों में पहुंच चुकी है कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की दास्तां.
मशरक प्रखंड प्रमुख ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का किया उदघाटन
मशरक में बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से हुई घायल